Advertisment

इंदौर LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी: मेसेज में कहा- अफजल गुरु की फांसी का लेंगे बदला, अफरा-तफरी, परिसर कराया खाली

Madhya Pradesh Indore LPG Plant Bomb Blast Threat: मध्य प्रदेश के इंदौर में LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए धमकी दी गई है

author-image
BP Shrivastava
Indore News

हाइलाइट्स

  • इंदौर में LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी
  • मेल मेसेज से दी गई धमकी, अफजल गुरु की फांसी की बात लिखी
  • प्रलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा, परिसर खाली कराया
Advertisment

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में LPG प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए धमकी दी गई है। बताया जा रहा मेल में अफजल गुरु की फांसी का बदला लेने की बात कही गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं प्लांट एरिया को खाली करा दिया गया है।

जिस दिन अफजल गुरु को हुई फांसी, उस दिन प्लांट को उड़ा देंगे

जानकारी के मुताबिक इंदौर में जिला प्रशासन होली और रमजान के पर्व को लेकर पहले से ही अलर्ट है। इस दौरान ग्रामीण अंचल के शिप्रा क्षेत्र में स्थित एलपीजी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। मेल में लिखा है, “अफजल गुरु को जिस दिन फांसी हुई थी, इस तारीख को यह संयंत्र बम से उड़ा दिया जाएगा।”

सभी टैंकर और कर्मचारियों को निकाला बाहर

इस धमकी की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अंदर मौजूद सारे टैंकर को बाहर निकाला गया। सभी कर्मचारियों को भी बाहर निकाला गया। बम निरोधक दस्ता अंदर छानबीन में जुट गया। एक-एक जगह की बारीकी से जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: हर वर्ग को मिलेगा केंद्र की बीमा योजना का लाभ, होगा SLIC का गठन, जाने क्या है स्कीम

SDM ने क्या कहा ?

मौके पर मौजूद एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा, प्लांट में जांच के दौरान फिलहाल किसी तरह की कोई भी वस्तु नहीं मिली है। लेकिन, ऐहतियात के तौर पर जांच-पड़ताल की जा रही है। अगर कुछ भी मिलता है तो उसकी तत्काल प्रभाव से जांच करवाई जाएगी। फिलहाल साइबर टीम जांच कर रही है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया है।

भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़: व्यापमं समेत 3 फ्लाइओवर 139 करोड़ में बनेंगे, 300 करोड़ में बनेंगी 38 सड़कें

Advertisment

Bhopal Indore Metro Project

MP Budget 2025 Bhopal-ndore Metro Project: मोहन सरकार के बजट 2025-26 में भोपाल-इंदौर मेट्रो और तीन फ्लाइओवर के अलावा प्रदेश की 38 सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़ रुपए, व्यापमं समेत तीन फ्लाइओवर के लिए 139 करोड़ और प्रदेश की 38 सड़कों के निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बुधवार,12 मार्च 2025 को  वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Indore LPG Plant Indore Bomb Blast Threat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें