हाइलाइट्स
-
इंदौर लव जिहाद फंडिंग केस
-
आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी अरेस्ट
-
जम्मू कश्मीर से अरेस्ट हुआ कादरी
Indore Love Jihad Funding Case: इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। अनवर कादरी पर हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए 1 लाख और निकाह करने के लिए 2 लाख रुपए मुस्लिम युवकों को देने के आरोप लगे हैं। इंदौर पुलिस ने अनवर कादरी की बेटी के इनपुट पर उसे अरेस्ट किया।
अनवर की बेटी आयशा के इनपुट पर गिरफ्तारी
पुलिस ने सोमवार को अनवर आयशा की बेटी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उस वक्त अनवर फरार हो गया था। अब उसे श्रीनगर पुलिस की मदद से अरेस्ट किया गया है। एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि अनवर कादरी की बेटी आयशा से पूछताछ में हमें काफी जानकारी मिली हैं। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होंगी।
अनवर की अग्रिम जमानत की तैयारी कर रही थी आयशा
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में अपने पिता की अग्रिम जमानत की तैयारी कर रही थी। वहां उसने जमानत के दस्तावेज तैयार कराए थे, जिस पर अनवर कादरी से साइन भी हो चुके थे। पुलिस को इस केस में सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को शक हुआ था कि अनवर बेटी के पास दिल्ली में है और टीम वहां पहुंची थी।
महिलाओं ने किया था प्रदर्शन
सोमवार को आयशा की गिरफ्तारी से पहले कई महिलाओं ने क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेटियों को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। अनवर की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते पुलिस उसके परिवार को निशाना बना रही है।
2 आरोपियों ने लिया था अनवर कादरी का नाम
इंदौर पुलिस को रेप और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी साहिल शेख और अल्ताफ ने अनवर कादरी का नाम लिया था। उन दोनों ने बताया था कि अनवर ने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी। इसे बाद अनवर कादरी का नाम FIR में जोड़ा गया था।
ये खबर भी पढ़ें: सीएम मोहन ने ऑनलाइन किया समाधान, विदिशा के प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, 4 अधिकारियों को नोटिस
नाम बदलकर लड़कियों को फंसाते थे साहिल और अल्ताफ
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नामों से ID बनाकर लड़कियों से संपर्क किया था। मोबाइल की जांच में ये पता चला कि वे ‘अर्जुन’ और ‘राज’ जैसे नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें बहलाकर मिलने के लिए बुलाते थे। फिर लड़कियों पर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल और इंदौर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नियम, कलेक्टर के आदेश
No Helmet No Petrol: भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…