Advertisment

Indore Love Jihad Funding Case: इंदौर के कांग्रेस पार्षद की बेटी दिल्ली में गिरफ्तार, अनवर कादरी झांसा देकर भागा

Indore Love Jihad Funding Case: इंदौर के कांग्रेस पार्षद की बेटी दिल्ली में गिरफ्तार, अनवर कादरी झांसा देकर भागा indore love jihad funding case anwar qadri daughter ayesha arrested delhi remand mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Indore Love Jihad Funding Case

Indore Love Jihad Funding Case

हाइलाइट्स

  • लव जिहाद फंडिंग केस में अनवर कादरी फरार
  • कादरी की बेटी आयशा इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ी
  • अनवर कादरी पर 20 हजार रुपए का है इनाम
Advertisment

Indore Love Jihad Funding Case: लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे नगर निगम पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की बेटी आयशा कादरी को इंदौर (बाणगंगा) पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आयशा अपने पिता अनवर के साथ लगातार संपर्क में थी और फरारी के दौरान उसके साथ ही रह रही थी।

पुलिस ने अनवर कादरी की बेटी आयशा को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को ही कोर्ट में पेश किया गया। यहां से आयशा को 3 अगस्त तक का रिमांड लिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।

[caption id="attachment_867484" align="alignnone" width="898"]publive-image लव जिहाद फंडिंग केस के आरोपी अनवर कादरी, ये इंदौर में कांग्रेस का पार्षद भी हैं। फिलहाल फरार है।[/caption]

Advertisment

पिता अनवर के संपर्क में थी आयशा

सूत्रों के मुताबिक आयशा पिता अनवर कादरी के साथ दिल्ली में थी। सोमवार को जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी तो अनवर वहां से फरार हो गया और आयशा को पुलिस ने पकड़ लिया।

अनवर पर 20 हजार रुपए का इनाम

लव जिहाद मामले में फंडिंग करने को लेकर कुछ रोज पहले ही अनवर कादरी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। साथ ही पुलिस ने उसकी तलाश में उसके घर और महाराष्ट्र के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी गई, लेकिन, सफलता नहीं मिली थी।

[caption id="attachment_867485" align="alignnone" width="924"]publive-image अनवर कादरी से लगातार संपर्क में रही उसकी बेटी आयशा को इंदौर पुलिस ने 28 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया।[/caption]

Advertisment

अनवर के घर के अन्य सदस्य भी फरार

इसके बाद पुलिस के डर से घर के कुछ सदस्य भी फरार हो गए। पुलिस को आयशा और अनवर की कॉल डिटेल एक साथ मिली थी। यह बात भी सामने आई कि दोनों फर्जी सिम लेकर फैमिली के लोगों से बात कर रहे थे।

अनवर कादरी 2 सबसे चर्चित क्रिमनल केस

1. जानलेवा हमले पर 14 साल पहले काटी एक साल की सजा

साल 2011 में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी, उसके भाई और एक अन्य आरोपी को जानलेवा हमले के केस में कोर्ट ने एक-एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी। यह सजा 6 मई 2009 को इंदौर के आजादनगर चौराहे के पास अनवर हुसैन नाम शख्स पर हमले के मामले में हुई।

अनवर हुसैन आरोपियों पर चल रहे एक अन्य केस में गवाह था। पुलिस ने कादरी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से कई हथियार (पिस्तौल, कट्टा, तलवार और चाकू) बरामद हुए थे।

Advertisment

2. उज्जैन में डकैती का केस, इसी से मिला डकैत नाम

अनवर कादरी के खिलाफ 1996 में उज्जैन के महाकाल थाने में डकैती का केस दर्ज हुआ था। इसी के बाद उसे अनवर डकैत कहा जाने लगा। अनवर पर इंदौर में भी मारपीट, घर में घुसकर धमकी देने जैसे कई मामलों में केस दर्ज हैं।

शहर कांग्रेस का महामंत्री भी रह चुका

अनवर कादरी कांग्रेस से तीन बार पार्षद रह चुका है। उसकी पत्नी दो बार पार्षद रही है। काफी पहले प्रमोद टंडन के शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए अनवर को शहर कांग्रेस का महामंत्री बनाया गया था। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर अनवर ने एक बार निर्दलीय पार्षद का चुनाव भी लड़ा था।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, जेल जाना पड़ा

28 अप्रैल 2025 को अनवर ने अपने समर्थकों के साथ इंदौर के वार्ड 58 स्थित बड़वाली चौकी पर पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया था। प्रदर्शन के दौरान जैसे ही कादरी ने 'पाकिस्तान' बोला, वहां मौजूद उसके कुछ समर्थकों ने 'जिंदाबाद' बोल दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद थे।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर अनवर कादरी को जेल जाना पड़ा था।

अनवर कादरी पर इंदौर में 18 केस दर्ज

क्रमांकवर्षथानाधाराएं
11997संयोगितागंज323, 2984, 506 भादंवि
21998संयोगितागंज25 आर्म्स एक्ट
32002संयोगितागंज307, 34 भादंवि
42002संयोगितागंज294, 452, 506 भादंवि
52006संयोगितागंज451, 323, 294, 506 भादंवि
62009संयोगितागंज307, 147, 341, 294 भादंवि
72010सदर बाजार147, 294, 506, 427 भादंवि
81996महाकाल, उज्जैन392 भादंवि
92014चंदन नगर292ग(3) मप्र नगर निगम अधिनियम
102019चंदन नगर292ग(3) मप्र नगर निगम अधिनियम, 467, 468, 471, 420 भादंवि
112020सदर बाजार323, 294, 506, 34 भादंवि
121997खजराना324, 34 भादंवि
131997खजराना25 आर्म्स एक्ट
141998खजराना25 आर्म्स एक्ट
151998जूनी इंदौर294, 506, 34 भादंवि, 25 आर्म्स एक्ट
162022सराफा294, 353, 506, 171(ग) भादंवि, 6, 7, 8 मप्र स्थानीय प्राधिकार (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964
172024सदर बाजार452, 323, 294, 506, 34 भादंवि
182025सदर बाजार196(1)(1) बीएनएस

ये भी पढ़ें:  Morena Patwari Suspend: मुरैना में पटवारी सस्पेंड, चंबल नदी के पास गांव में सेफ हाउस नहीं बनाने पर कलेक्टर का एक्शन

FAQ

सवाल: अनवर कादरी पर क्या है आरोप ?

जवाब: लव जिहाद फंडिंग मामले में फंडिंग के आरोप हैं

सवाल: फंडिंग के आरोप का आधार क्या है ?

जवाब: लव जिहाद मामले में पकड़े आरोपियों से अनवर की चैटिंग मिली है।

सवाल: अनवर कादरी पर पुलिस ने कितना इनाम घोषित है ?

जवाब: अनवर पर 20 हजार रुपए का इनाम है।

सवाल: इस मामले में कांग्रेस अनवर के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है ?

जवाब: इसकी संभावना ना के बराबर है, क्योंकि सियासी पार्टियां अपने नेता को अक्सर बचाने का प्रयास करती हैं।

सवाल: अनवर कादरी यदि कुछ दिनों में नहीं पकड़ा गया तो क्या कोई कठोर कार्रवाई प्रशासन कर सकता है ?

जवाब: पुलिस पहले अनवर पर इनाम की राशि और बढ़ाएगा। इसके बाद पुलिस कोर्ट की अनुमति के बाद कोई बड़ा एक्शन ले सकता है।

Former MLA KP Tripathi: रीवा में लेडी CSP को असंवेदनशील औरत कहने पर पूर्व BJP MLA केपी त्रिपाठी ने मांगी माफी

Lady CSP case Rewa former MLA KP Tripathi apologized mafi hindi news

Former MLA KP Tripathi: रीवा में बीजेपी के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने वीडियो जारी करके लेडी CSP से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Anwar Qadri Indore Love Jihad Funding Case love jihad funding Indore Ayesha arrested Banganga police action Indore love jihad news Anwar Qadri daughter arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें