हाइलाइट्स
- इंदौर में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला।
- फरदीन ने कमल बन छात्रा से की दोस्ती, फिर किया रेप।
- पीड़िता पर बनाया धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव।
Indore Love Jihad Case: मध्य प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर से एक बार फिर नाम बदलकर दोस्ती, छात्रा से रेप और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदौर में आरोपी फरदीन खान ने अपना नाम कमल बताकर छात्रा से दोस्ती की और फिर दोस्ती में धोखा देकर दी, उसने धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उस पर इस्लाम धर्म बदलने का दबाव भी बनाया गया। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फरदीन और सहेली जोया खान के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
नाम बदलकर दोस्ती और फिर धोखा
लव जिहाद का यह सनसनीखेज मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां फरदीन नाम के मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर छात्रा से दोस्ती की, फिर उसके साथ रेप किया। इसके साथ ही पीड़िता को ब्लैकमेल कर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया गया। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा भड़क गया। संगठन के कार्यकर्ता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे थे और मामले में शिकायत दर्ज कराई।
लव जिहाद पर हिंदूवादी नेताओं का गुस्सा
हिंदूवादी नेताओं के अनुसार आरोपी फरदीन ने अपना नाम कमल बताकर छात्रा से दोस्ती बढ़ाई और उसका चार साल तक शारीरिक शोषण किया है। साथ ही हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया गया है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए विजय नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपी गुना के फरदीन खान और खजराना निवासी उसकी सहेली जोया खान के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नानी के घर हुई थी दोनों में दोस्ती
पुलिस से शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से बहुत परेशान दिख रही थी, पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद संदेह होने पर उसका मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में बेटी और एक युवक की आपत्तिजनक वीडियो फोटो और वीडियो मिले। बेटी को यह मोबाइल लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खरीद कर दिया था।
कमल नाम बताकर दोस्ती फिर किया रेप
मां ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। पीड़िता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नानी के घर गुना में उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी, उसने अपना नाम कमल बताया था। इसके बाद 6 जनवरी 2023 जब नानी के घर में कोई नहीं था, इस दौरान कमल नानी के घर पहुंचा और उसने रेप को अंजाम दिया। इस दौरान उसने मोबाइल से गंदे फोटो लिए और अश्लील वीडियो भी बना लिया।
कमल ने कई बार किया शारीरिक शोषण
छात्रा का आरोप है कि रेप करने के बाद कमल (फरदीन) ने उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने आगे बताया कि कमल ने इंदौर में भी उसके साथ ज्यादती की। उसने 19 फरवरी 2023 को अपने दोस्त के भंवरकुआ वाले कमरे में उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान यहां उसका दोस्त रितेश कमरे के बाहर खड़ा हुआ था।
इस्लाम अपनाने के लिए बनाया दबाव
लव जिहाद के इस मामले में छात्रा की स्कूल सहेली जोया खान का नाम भी सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि जब उसने आपबीती अपनी दोस्त जोया खान को सुनाई और मदद मांगी तो जोया ने कहा कि अगर फरदीन से प्यार करती हो और शादी करना चाहती हो, तो तुम्हें इस्लाम कबूल करना पड़ेगा। छात्रा के मुताबिक उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया गया और धमकाया गया। जोया ने कहा कि अगर इस्लाम कबूल नहीं किया तो फरदीन अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। इसके बाद से वह परेशान रहने लगी।
ये खबर भी पढ़ें… लाड़ली बहनों के लिए अदालत जाएगी एमपी कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- योजना की राशि पर अय्याशी कर रही BJP
ऐसे सामने आया कमल का असली चेहरा
पीड़िता ने बताया कि 6 जनवरी 2025 गुना में मामा के बेटी की सगाई में गई हुई थी। इस दौरान फिर उसकी मुलाकात कमल से हुई, वह मुझे गुना के एक होटल लेकर गया, जहां आधार कार्ड मांगे जाने पर दोनों ने अपने आधार कार्ड दिखाए। इस दौरान कमल की सच्चाई सामने आई। कार्ड पर उसका नाम कमल नहीं, असली नाम फरदीन है। नाम छिपाकर धोखा देने की बात विवाद बढ़ा तो फरदीन ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी, इसके बाद उसने जबरदस्ती करना जारी रखा।
मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल, मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में फरदीन खान के साथ ही जोया खान को भी आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं मामले में हिंदू संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!
Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सोनम और राज का एक रेस्टोरेंट से कनेक्शन सामने आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…