/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Love-Jihad.webp)
Indore Love Jihad
Indore Love Jihad: इंदौर में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने की चेतावनी दिए जाने के बाद विवाद शुरू हो गया है। बुधवार को राजबाड़ा पर मुस्लिम व्यापारियों और कर्मचारियों ने इस चेतावनी के विरोध में प्रदर्शन किया और पैदल मार्च निकाला।
मुस्लिम कर्मचारियों और दुकानदारों ने बजाज खाना चौक से राजबाड़ा तक हाथों में तख्तियां लेकर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सालों से यहीं व्यापार कर रहे हैं और वे हिंदुस्तानी हैं। वे चाहते हैं कि व्यापार को राजनीतिक तरीके से नहीं, बल्कि व्यापार की तरह देखा जाए। उन्होंने बताया कि वे 30-35 साल से शांति से व्यापार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल मुसलमान होने की वजह से बाहर करने की कोशिश की जा रही है।
[caption id="attachment_901576" align="alignnone" width="1198"]
मुस्लिम कर्मचारियों और दुकानदारों ने बजाज खाना चौक से राजबाड़ा तक हाथों में तख्तियां लेकर मार्च किया।[/caption]
एक महीने बाद हिंद रक्षक संगठन सीधे कार्रवाई करेगा
दरअसल, विवाद की शुरुआत 18 अगस्त को हुई थी, जब एकलव्य गौड़ ने श्री शीतला माता बाजार व्यापारी एसोसिएशन के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने लव जिहाद को इस्लामिक आबादी बढ़ाने का षड्यंत्र और सनातन धर्म के लिए चुनौती बताया था। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी थी कि वे "जिहादी मानसिकता के किराएदार, कर्मचारी या दलाल" को एक महीने के भीतर बाजार से बाहर कर दें। गौड़ ने कहा था कि एक महीने बाद हिंद रक्षक संगठन ऐसे लोगों पर सीधे कार्रवाई करेगा, क्योंकि उनकी प्राथमिकता "माता-बहनों को सुरक्षित वातावरण देना" है।
गौड़ के खिलाफ कांग्रेस शहर ने की एफआईआर की मांग
इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने गौड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने भी एक वीडियो जारी कर एकलव्य गौड़ को राजनीति में इस तरह का भेदभाव न करने की सलाह दी थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Private School Protest:भोपाल निजी स्कूल संचालकों का प्रोटेस्ट, RTE के रीइंबर्समेंट की मांग, भूख हड़ताल की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Private-School-Protest-2.webp)
Bhopal Private School Protest: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की फीसपू्र्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रोटेस्ट हुआ। आरटीई के रीइंबर्समेंट के भुगतान की मांग को लेकर भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र परिसर में बैठ गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें