Advertisment

Principle Takes Bribe: सरकारी बंगले में रिश्वत के नोट गिन रहे थे प्रिंसिपल, अचानक पहुंची लोकायुक्त टीम, झुका लिया सिर

Principle Takes Bribe: आलीराजपुर में 30 हजार की रिश्वत लेते प्रिंसिपल अरेस्ट, बिल भुगतान के बदले मांग रहे रुपए।

author-image
Rohit Sahu
Principle Takes Bribe: सरकारी बंगले में रिश्वत के नोट गिन रहे थे प्रिंसिपल, अचानक पहुंची लोकायुक्त टीम, झुका लिया सिर

Principle Takes Bribe: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला आलीराजपुर से सामने आया है जहां एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक पांडे को लोकायुक्त टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्रिंसिपल ने अपने विद्यालय के शिक्षक सिकदार सिंह कनेश से बजट का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगी थी। यह कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त टीम ने की।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841847850176557274

हॉस्टल वार्डन से रिश्वत ले रहा था प्रिंसिपल

इंदौर लोकायुक्त टीम ने शासकीय आवास पर प्रिंसिपल अभिषेक पांडे को हॉस्टल वार्डन सिकदार सिंह कनेश से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विद्यालय में कैमरे होने के कारण प्राचार्य ने वार्डन से शासकीय आवास पर ही रिश्वत की डील की थी। अब लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सभा, मंच से जनता से कहा कुछ ऐसा हो गया वायरल!

बिल पेमेंट के लिए मांगी थी रिश्वत

प्रिंसिपल की शिकायत सिकदार सिंह कनेश ने की है। सिकदार सिंह हॉस्टल के वार्डन हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंदौर लोकायुक्त की टीम ने प्रिंसिपल अभिषेक पांडे को उनके शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा। विद्यालय में कैमरे लगे होने से शासकीय आवास पर ही वार्डन से प्राचार्य ने रिश्वत की डील की थी। फिलहाल, लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी: सरकार ने जारी किया आदेश, सभी स्कूल-कॉलेज और शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद

bribe लोकायुक्त alirajpur alirajpur news caught Principal Caught Taking Bribe Abhishek Pandey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें