/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Liquor-Shop-Protest.webp)
हाइलाइट्स
- इंदौर में शराब दुकान के विरोध में उग्र प्रदर्शन।
- लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़, किया पथराव।
- पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोगों पर केस।
Indore Liquor Shop Protest: इंदौर के बाणगंगा इलाके में शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर रहवासियों ने हंगामा कर दिया। शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों की उग्र भीड़ ने शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद हंगामा बढ़ने पर महिला पुलिस ने लोगों पर डंडे बरसाए। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है, और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
शराब दुकान हटाने की मांग, बिगड़ा माहौल
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में नंदबाग स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासियों का आक्रोश हिंसा में बदल गया। महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने दुकान पर हमला कर दिया, तोड़फोड़ की और पुलिस की मौजूदगी में पथराव भी किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
रहवासियों ने की तोड़फोड़ और पथराव
दरअसल, नंदबाग क्षेत्र में रहवासी लंबे समय से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे थे। रविवार को अचानक विरोध उग्र हो गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकान पर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने दुकान पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दुकान में मौजूद कर्मचारी वहां से जान बचाकर भाग निकले। पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन भीड़ को शांत नहीं रह सकी। हंगामा बढ़ते गया।
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में 4 शहरों में आयकर का छापा, फर्जी TDS रिटर्न और कमीशन का खेल, CA और फर्मों के ठिकानों पर कार्रवाई
महिला पुलिस ने संभाली कमान
स्थिति बिगड़ते देख महिला पुलिस एसआई और स्टाफ ने लाठियां भांजकर भीड़ को हटाने की कोशिश की। लेकिन विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकान को जल्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
कई लोगों पर केस दर्ज
मामले में पुलिस ने 15 नामजद और लगभग 50 अन्य लोगों बलवा, पथराव और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह दुकान पहले कुशवाह नगर चौराहे पर थी, जिसे नए अलॉटमेंट के तहत नंदबाग में स्थानांतरित किया गया था। तब से रहवासी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दुकान को हटाने की मांग लगातार की जारी रही थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर फिर कार्रवाई, 4 थाना प्रभारी लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rJRLup8p-Bhopal-Police-Action-300x186.webp)
Bhopal Police Action: राजधानी भोपाल में डीजीपी कैलाश मकवाणा के सख्त आदेश के बाद दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस प्रशासन ने भोपाल के चार थानों के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें