Advertisment

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवाद: इंदौर के वकील ने शिकायत दर्ज कराई, शो को बंद कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

Indore Lawyer Vs Samay Raina Show India's Got Latent समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इंदौर के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

author-image
Kushagra valuskar
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवाद: इंदौर के वकील ने शिकायत दर्ज कराई, शो को बंद कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

Samay Raina Show Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इंदौर के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शो को अश्लील और स्तरहीन बताते हुए इसे बंद करने की मांग की है।

Advertisment

मालवीय ने शिकायत में कहा कि समय रैना ने खुद को स्वघोषित स्टैंड-अप कॉमेडियन घोषित किया है। उनका शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' यूट्यूब पर प्रसारित होता है, जिसमें अश्लील और फूहड़ संवाद शामिल होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के शो समाज में बीमारी की तरह फैल रहे हैं और इन्हें तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

शिकायत में समय रैना के अलावा रणवीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा को भी निशाने पर रखा गया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और शो पर बैन लगाने की मांग की है।

मुंबई और असम में भी दर्ज हुई एफआईआर

  • इससे पहले, मुंबई के खार थाने में भी समय रैना, अल्लाहबादिया और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
  • बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय ने शिकायत की थी कि शो में पेरेंट्स और महिलाओं के खिलाफ भद्दे कमेंट किए गए हैं।
  • इसके बाद असम में भी एफआईआर दर्ज कराई गई। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है।
Advertisment

publive-image

बच्चों पर पड़ रहा है गलत असर

शिकायत में कहा गया है कि समय रैना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे शो देखने से बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ता है और समाज में गलत संदेश जाता है। शो के छोटे-छोटे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें बच्चे परिवार के सामने भी देख लेते हैं।

publive-image

शो में क्या होता है?

'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गालियों का प्रचार करना, शरीर के अंगों के नाम पर माता-पिता और भाई-बहन के रिश्तों पर भद्दे कमेंट करना आम बात है। शो में रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार किया जाता है और न्यू नॉर्मल के नाम पर गैर-मर्यादित बातों को सही ठहराया जाता है। शो को टीआरपी के नाम पर स्तरहीन संवाद दिखाने और पैसे कमाने का जरिया बताया गया है।

NHRC ने भी उठाई आवाज

रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने भी यूट्यूब को पत्र लिखकर विवादित एपिसोड को हटाने की मांग की है। NHRC ने कहा कि शो के जरिए नकारात्मकता, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति अपमानजनक बातें फैलाई जा रही हैं।

Advertisment

8 फरवरी को रिलीज हुआ था विवादित एपिसोड

'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। शो के हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट्स को 90 सेकेंड का समय दिया जाता है, जिसमें वे अपना टैलेंट दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें-

हाईकोर्ट ने संविदा शिक्षक के पक्ष में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 10 साल का वेतन ब्याज सहित देने का आदेश

भोपाल से जबलपुर पहुंचना होगा आसान, 1 घंटे में सफर होगा पूरा, देखें फ्लाइट शेड्यूल

Advertisment
samay raina YouTuber Ranveer Allahbadia Samay Raina Show Apoorva Makhija
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें