Advertisment

Indore Drug Mafia: इंदौर में लेडी ड्रग माफिया की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस से भिड़े परिजन, 48 लाख कैश और ब्राउन शुगर जब्त

इंदौर के द्वारकापुरी में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला हिस्ट्रीशीटर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया है। उसकी झोपड़ी से करीब 1 करोड़ की ब्राउन शुगर और 48 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है।

author-image
Vikram Jain
Indore Drug Mafia: इंदौर में लेडी ड्रग माफिया की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस से भिड़े परिजन, 48 लाख कैश और ब्राउन शुगर जब्त

हाइलाइट्स

  • इंदौर में महिला ड्रग माफिया सीमा नाथ गिरफ्तार।
  • झोपड़ी से बरामद की 1 करोड़ की ब्राउन शुगर।
  • लोहे की कोठियों में छिपा रखा था 48 लाख कैश।
Advertisment

Madhya Pradesh Indore Crime Branch Lady Drug Mafia Seema Nath Arrest Case: इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में वर्षों से चल रहे ड्रग्स के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर लंबे समय से सक्रिय महिला ड्रग माफिया सीमा नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला की झोपड़ी में लोहे की कोठियों में छिपाकर रखी गई नोटों की गड्डियां मिलीं। जिसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। पुलिस ने सीमा की झोपड़ी से 516 ग्राम ब्राउन शुगर और 48 लाख से अधिक नकदी जब्त की है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच टकराव हो गया। जिसके बाद हालात को संभालने के लिए पुलिस थाने से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। सीमा नशे के कारोबार की एक बड़ी कड़ी मानी जा रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी हिस्ट्रीशीटर सीमा नाथ

इंदौर क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी इलाके में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार करने वाली हिस्ट्रीशीटर महिला सीमा नाथ (32) पति महेश टोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीमा नाथ अपनी झोपड़ी में नशे का सौदा कर रही है। रविवार को सूचना पर महिला बल सहित तीन टीमों ने उसकी झोपड़ी पर छापा मारा। वहां से 516 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए) और 48 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी सीमा पर पुलिस कई दिनों से नजर बनाए हुए थी। लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रही थी।

publive-image

लोहे की कोठियों में छिपी थी ‘नशे की कमाई’

छापेमारी के दौरान जब पुलिस महिला सीमा नाथ की झोपड़ी में दाखिल हुई, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। झोपड़ी के अंदर लोहे की कोठियों में छिपाकर रखी गई नोटों की गड्डियों का ढेर मिला। ये गड्डियां 500, 200 और 100 रुपये के नोटों में थीं, जिन्हें कपड़ों के बीच सावधानीपूर्वक छिपाया गया था।

Advertisment

पुलिस टीम ने जब कोठियां खोलीं, तो नोटों की संख्या देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। देर रात तक पुलिसकर्मी नकदी की गिनती में जुटे रहे, और भारी मात्रा में नोटों के चलते उन्हें नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

अनुमान के मुताबिक, बरामद कैश की कुल राशि ₹48 लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस का मानना है कि यह पूरी रकम नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई ‘ब्लैक मनी’ है, जिसे सीमा अपने ठिकाने पर जमा कर रही थी।

publive-image

सस्ते में खरीदकर महंगे में बेचती थी नशा 

सीमा नाथ न केवल ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थी, बल्कि वह खुद भी नशे की लत का शिकार है। पुलिस ने उसकी झोपड़ी से एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा बरामद किया है, जिसका उपयोग वह नशीले पदार्थों की सटीक मात्रा तौलने और टोकन सिस्टम के जरिए डील तय करने में करती थी।

Advertisment

पूछताछ में सीमा ने खुलासा किया कि वह रवि काला नामक सप्लायर से ड्रग्स सस्ते दामों में खरीदती थी और फिर उसे इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में ऊंचे दामों पर बेचती थी। यह पूरी सप्लाई चेन सुनियोजित तरीके से संचालित की जाती थी।

सीमा का अपराधिक रिकॉर्ड भी बेहद लंबा है। उस पर नशे, चोरी, मारपीट और गैरकानूनी गतिविधियों के करीब दर्जनभर केस दर्ज हैं और वह कई बार जेल की हवा खा चुकी है।

publive-image

गिरफ्तारी से बचने के लिए करती थी ड्रामा

सीमा नाथ का आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में लंबे समय से दर्ज है। द्वारकापुरी पुलिस कई बार उसके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन हर बार वह चालाकी और धमकी के दम पर कानून से बच निकलती थी।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, सीमा गिरफ्तारी के वक्त अक्सर पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ लेती थी और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देती थी। उसकी इन हरकतों के चलते कई बार पुलिसकर्मी कार्रवाई करने से हिचकिचाते थे, जिससे वह लगातार बचती रही।

ये खबर भी पढ़ें...Shivpuri News: रिटायर्ड DSP को रस्सी से बांधा, रिटायरमेंट के पैसों के लिए पत्नी और बेटों से विवाद, ATM कार्ड-मोबाइल छीना

गिरफ्तारी पर हंगामा, पुलिस से भिड़े परिजन

jरविवार को सीमा की गिरफ्तारी के वक्त उसके परिजनों ने पुलिस से झड़प की, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। हालात काबू में करने के लिए द्वारकापुरी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

पूरा परिवार अपराध में लिप्त

सीमा ने अपने प्रेमी महेश टोपी से लव मैरिज की थी, जो खुद भी नशे के धंधे में शामिल है। वहीं, उसके भाई चेतन और अर्जुन नाथ, सिरपुर के चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में नामजद हैं। सीमा की गैंग की दुश्मनी शुभम नेपाली नामक अपराधी से भी चल रही थी, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच कर रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore crime news #indore police indore crime crime branch indore brown sugar Indore Drug Mafia Indore Drug Mafia Seema Nath Arrest Illegal Narcotics Trade Drug Trafficking Woman History Sheeter Drug Mafia Arrest Indore Drug Racket Seema Nath Criminal Record Indore Woman Drug Mafia Seema Nath Arrest Crime Branch Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें