/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eqvYvKcf-MP-News-3.webp)
Indore Lady Don Viral Video: लोगों में अपना रुतबा स्थापित करने के लिए अब सिर्फ गुंडे-बदमाश ही नहीं, बल्कि खुद को लेडी डॉन समझने वाली महिलाएं भी पीछे नहीं रह रही हैं। ऐसा ही मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हथियारों से लैस एक बर्थडे पार्टी का आयोजन
जहां हथियारों से लैस एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। ‘चांद-सितारों में एक हजारों में तेरा कोई जवाब नहीं है’ गाने पर खुद को लेडी डॉन समझने वाली आरती चौहान ने तलवार से केक काटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बर्थडे पार्टी में बड़ी संख्या में गुंडे और बदमाश शामिल थे।
6 आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. इस मामले पर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर महिला सहित 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के वीडियो से समाज में गलत संदेश जाता है. हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन कानून के खिलाफ है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल: IAS रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप, मंत्रालय में मचा हड़कंप, 4 घंटे बाद ऐसे निकाला!
बदमाशों में नहीं है कानून का खौफ
दरअसल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने जन्मदिन के दौरान हथियारों के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रही महिला खुद को ‘लेडी डॉन’ कहने वाली आरती चौहान है। वीडियो में आरती चौहान खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रही है। लोगों के बीच दबदबा बनाने के उद्देश्य से उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस तरह के वीडियो न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हैं।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया का जवाब: मैं आज भी उन्हें करता हूं प्रणाम, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें