Advertisment

Indore ISBT Bus Stand: इंदौर से यूपी, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान, मार्च में होगी नए आईएसबीटी की शुरुआत

Indore ISBT Bus Stand: इंदौर के कुमेड़ी में निर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल मार्च से परिचालन शुरू कर देगा।

author-image
Kushagra valuskar
Indore ISBT Bus Stand: इंदौर से यूपी, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान, मार्च में होगी नए आईएसबीटी की शुरुआत

Indore ISBT Bus Stand: इंदौर के कुमेड़ी में निर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) मार्च से परिचालन शुरू कर देगा। पहले चरण में यहां से 200 बसें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल सहित अन्य मार्गों पर चलेंगी।

Advertisment

इन बसों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा कर सकेंगे। यह निर्णय बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, आईडीए और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईएसबीटी

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईएसबीटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस बस टर्मिनल का संचालन मार्च के मध्य तक शुरू हो जाएगा। इसके चालू होने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहें।

publive-image

यात्रियों के लिए सुविधाएं

आईएसबीटी में यात्रियों और बसों के लिए कई सुविधाएं मौजूद होंगी। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा वाहन संचालकों के लिए बस पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस, ऑटो, ई-रिक्शा जैसे लोक परिवहन साधनों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisment

अतिक्रमण हटाने का निर्देश

संभागायुक्त ने इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की योजनाओं में बाधक बनने वाले अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के आवास हटेंगे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास दिए जाएंगे। बैठक में बड़ा गणपति पर प्रस्तावित फ्लायओवर पर भी चर्चा हुई।

नगर निगम का नया पोर्टल मई-जून तक लॉन्च होगा

नगर निगम जल्द ही राजस्व वसूली और अन्य सेवाओं के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है।

यह पोर्टल पुराने पोर्टल की धीमी गति और तकनीकी समस्याओं से निजात दिलाएगा।

Advertisment

टेंडर प्रक्रिया जारी है और मार्च तक एजेंसी का चयन कर काम शुरू किया जा सकता है। संभावना है कि मई-जून तक नया पोर्टल लॉन्च हो जाएगा।

नए पोर्टल की विशेषताएं

नए पोर्टल के माध्यम से संपत्ति कर जमा करने की सुविधा शुरू होगी।ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे। लगभग 80 से 90 लाख दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Chhaava Tax Free In MP: मध्यप्रदेश में छावा फिल्म टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने शिवाजी महाराज जयंती पर किया ऐलान

Advertisment

MP High Court: EWS को आयु सीमा में मिलती रहेगी 5 साल की छूट, हाईकोर्ट का आदेश, UPSC का विरोध फिलहाल दरकिनार

MP news Indore News indore isbt indore isbt bus stand indore new bus stand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें