Indore ISBT Bus Stand: इंदौर के कुमेड़ी में निर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) मार्च से परिचालन शुरू कर देगा। पहले चरण में यहां से 200 बसें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल सहित अन्य मार्गों पर चलेंगी।
इन बसों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा कर सकेंगे। यह निर्णय बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, आईडीए और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईएसबीटी
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईएसबीटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस बस टर्मिनल का संचालन मार्च के मध्य तक शुरू हो जाएगा। इसके चालू होने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहें।
यात्रियों के लिए सुविधाएं
आईएसबीटी में यात्रियों और बसों के लिए कई सुविधाएं मौजूद होंगी। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा वाहन संचालकों के लिए बस पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस, ऑटो, ई-रिक्शा जैसे लोक परिवहन साधनों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
संभागायुक्त ने इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की योजनाओं में बाधक बनने वाले अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के आवास हटेंगे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास दिए जाएंगे। बैठक में बड़ा गणपति पर प्रस्तावित फ्लायओवर पर भी चर्चा हुई।
नगर निगम का नया पोर्टल मई-जून तक लॉन्च होगा
नगर निगम जल्द ही राजस्व वसूली और अन्य सेवाओं के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है।
यह पोर्टल पुराने पोर्टल की धीमी गति और तकनीकी समस्याओं से निजात दिलाएगा।
टेंडर प्रक्रिया जारी है और मार्च तक एजेंसी का चयन कर काम शुरू किया जा सकता है। संभावना है कि मई-जून तक नया पोर्टल लॉन्च हो जाएगा।
नए पोर्टल की विशेषताएं
नए पोर्टल के माध्यम से संपत्ति कर जमा करने की सुविधा शुरू होगी।ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे। लगभग 80 से 90 लाख दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-