/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Kinnar-Mass-Suicide-2.webp)
Indore Kinnar Mass Suicide
हाइलाइट्स
- 15 अक्टूबर को किन्नरों ने सामूहिक सुसाइड की कोशिश
- किन्नरों के आरोप पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की
- किन्नर गुटों में संपत्ति और वर्चस्व का विवाद सामने आया
Madhya Pradesh Indore Kinnar Mass Suicide Attempt Case: इंदौर में किन्नरों के सामूहिक सुसाइड की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजा हाशमी नरसिंहपुर में अपने बहनोई के घर भेष बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
दरअसल, 15 अक्टूबर को इंदौर के पंढरीनाथ क्षेत्र में 24 किन्नरों द्वारा फिनाइल पीकर सामूहिक सुसाइड का प्रयास किया था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपी राजा हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा के लिहाज से किन्नर समुदाय के संभावित विरोध और आक्रोश को देखते हुए उसे भंवरकुआं थाने में रखा गया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ और मामले की विस्तृत जांच के लिए कोर्ट से आरोपी की रिमांड की मांग कर सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Kinnar-Mass-Suicide-3-e1761563234286.webp)
सामूहिक सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया ?
आपसी विवाद: किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच संपत्ति और 'गादी' (गुरु पद) को लेकर विवाद चल रहा है। पायल गुरु और सीमा गुरु के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले भी किन्नरों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे और अन्नपूर्णा थाने का घेराव किया था।
एसआईटी की निष्क्रियता:पुलिस कमिश्नर (CP) संतोष सिंह ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। एसआईटी को गठित हुए तीन माह हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी खाली हाथ है। शुरुआत में एसआईटी की मुख्य भूमिका निभा रहे डीसीपी ऋषिकेश मीणा के ट्रांसफर के बाद जांच में गति नहीं आई।
मीडियाकर्मियों पर रेप-प्रताड़ना का केस क्यों ?
रेप केस-मामला दर्ज: इससे पहले, नंदलालपुरा क्षेत्र की एक किन्नर ने दो मीडियाकर्मियों (रिपोर्ट में पंकज जैन और अक्षय कुमायूं का उल्लेख) पर रेप का केस दर्ज कराया था। पंढरीनाथ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया।
शिकायत का केस: किन्नर ने बताया कि 30 मई 2025 को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ डेरे पर आया। आरोप है कि पंकज ने किन्नर पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला और मना करने पर समाज को बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई में एनकाउंटर कराने की धमकी दी।
परिणाम भुगतने की धमकी: आरोप है कि पंकज ने पहली मंजिल पर ले जाकर किन्नर से जबरन संबंध बनाए और मारपीट की। घटना के बाद धमकी दी गई कि किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने बाद में अपने गुरु को जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
[caption id="attachment_921495" align="alignnone" width="1238"]
कुछ दिन पहले भी किन्नरों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे और अन्नपूर्णा थाने का घेराव किया था।[/caption]
कितने किन्नरों ने की थी सुसाइड की कोशिश ?
किन्नरों के एक ग्रुप के 24 किन्नरों के सामूहिक सुसाइड के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद हालात में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। पुलिस पूछताछ में किन्नरों ने सपना गुरु, राजा हाशमी, पंकज जैन और अक्षय कुमायूं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ पुलिस ने प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली के आरोप और सुसाइड की कोशिश लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था।
फरार तीन आरोपियों पर कितना रखा इनाम ?
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपना गुरु को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने फरार घोषित कर राजा हाशमी, अक्षय और पंकज पर ₹10-10 हजार का इनाम रखा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थीं। राजा हाशमी की गिरफ्तारी के बाद अब अक्षय कुमायूं और पंकज जैन की तलाश जारी है।
किन बिंदूओं पर राजा से करेंगे पूछताछ ?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय राजा के जबलपुर में होने की बात सामने आई थी। पुलिस अब पूरे मामले और नंदलालपुरा के किन्नरों से जुड़े अहम सबूतों को लेकर उससे पूछताछ करेगी। राजा हाशमी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस, किन्नरों के कहने पर, राजा के पास मौजूद अहम सबूतों को नष्ट कर सकती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP का नक्शा बदलेगा: एक नया संभाग और 3 जिले बनाने की तैयारी, होगा ये बदलाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-New-Destrict.webp)
MP New Destrict: मध्य प्रदेश के प्रशासनिक और भौगोलिक नक्शे में बड़ा बदलाव होने वाला है। प्रदेश में तीन नए जिले और एक नया संभाग बनाने की तैयारी चल रही है। जिससे कई जिलों की सीमाएं नए सिरे तय जाएंगी। इस पुनर्गठन का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल, रीवा और मैहर जिले पर पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें