Advertisment

Indore Khajuraho Direct Flight: एक उड़ान में पहुंचेंगे इंदौर से खजुराहो! MP सरकार ने शुरू की सर्विस, इतना होगा किराया

Indore Khajuraho Direct Flight: इंदौर से खजुराहो जाने वाले सभी यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ये पहली बार सीधी उड़ान शुरू होगी।

author-image
aman sharma
Indore Khajuraho Direct Flight: एक उड़ान में पहुंचेंगे इंदौर से खजुराहो! MP सरकार ने शुरू की सर्विस, इतना होगा किराया

Indore Khajuraho Direct Flight: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी से खजुराहो (Indore Khajuraho Direct Flight) जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इस रूट पर पहली बार सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद इंदौर से खजुराहो जाने वाले यात्री हर गुरुवार को इस फ्लाइट का फायदा उठा सकते हैं।

Advertisment

वहीं, इस फ्लाइट सर्विस (Indore Khajuraho Direct Flight) की शुरुआत 25 जुलाई से शुरू होगी। बता दें कि, इस सर्विस की शुरुआत पीएम पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत फ्लाय ओला कंपनी द्वारा किया जा रहा है। जबकि कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 25 जुलाई यानी आज से इस उड़ान की बुकिंग भी शुरू कर दी है और खास बात यह है कि इस फ्लाइट की सारी सीटें बुक हो चुकी है।

आठ शहरों के बीच शुरू होगी हवाई सर्विस

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग (Indore Khajuraho Direct Flight) के द्वारा दिल्ली की जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. (फ्लाय ओला) कंपनी के साथ मिलकर प्रदेश के आठ शहरों के बीच हवाई सेवा को शुरू किया गया है। इस कड़ी में कंपनी पहली बार इंदौर से खजुराहो (Indore Khajuraho Direct Flight) के लिए सीधी उड़ान को शुरू किया जा रहा है। इसका संचालन भी छह सीटर विमान के साथ किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने वेबसाइट https://flyola.in/ पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

इस दिन तक होगी बुकिंग

हालांकि, अभी तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलाहल सभी उड़ानों के लिए बुकिंग सिर्फ 31 जुलाई तक के लिए शुरू की जा सकती है। 31 जुलाई के बाद यानी 1 अगस्त या उसके बाद की उड़ानों की बुकिंग कंपनी के द्वारा 25 जुलाई की बुकिंग के बाद ही खोली जाएगी। इसको लेकर भी दिल्ली की जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. (फ्लाय ओला) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी भी साझा की है।

Advertisment

ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

बता दें कि सबसे पहले खजुराहो की फ्लाइट प्रदेश की राजधानी भोपाल से दोपहर दो बजे रवाना होगी, जो कि 3 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इसके बाद इंदौर से फ्लाइट दोपहर 3:30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। जबकि खजुराहो से शाम 6 बजे रवाना होकर शाम 8 बजे वापस इंदौर पहुंच जाएगी। बता दें कि इंदौर से 8:30 बजे रवाना होकर वापस नौ बजे राजधानी भोपाल पहुंचेगी।

  • खजुराहो के लिए फ्लाइट भोपाल से दोपहर 2 बजे उड़ान भरेगी और 3 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • फिर यहां इंदौर से 3.30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.30 बजे खजुराहो पहुंच जाएगी।
  • खजुराहो से शाम 6 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और शाम 8 बजे पहुंचेगी।
  • इंदौर से 8.30 बजे उड़ान भरेगी और 9 बजे भोपाल पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Vijaypur By Election 2024: क्या कांग्रेस की नई चाल में फंस जाएगी BJP? विजयपुर उपचुनाव में इस पार्टी के साथ किया गठबंधन

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP News: रेडियम एवं रिफ्लेक्टर पर ADG ने दिया बड़ा आदेश, तत्काल प्रभाव से निरस्त की रेडियम एवं रिफ्लेक्टर की अनुमति

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें