Indore Kailash Vijayvargiya: मध्यप्रदेश के नगरीय एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए मैं किसी से भी झगड़ लेता हूं। फिर वह मुख्यमंत्री हो या उससे बड़ा मंत्री, मुझे कोई तकलीफ नहीं। उन्होंने कहा, मेरी देश-प्रदेश में अगर पहचान है तो आपके (इंदौरियों) के प्यार और आशीर्वाद के कारण है। विजयवर्गीय ने कहा, यह इंदौर… इंदौर है। प्रधानमंत्री कहते हैं यह इंदौर का नया दौर है।
मंत्री विजयवर्गीय का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने शनिवार को इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनने वाली एक सड़क का भूमिपूजन किया।
मेरी महापौर दौर के काम लोग याद रखते हैं
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, मुझे घर की सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की होती है। 5-6 दिन होते हैं तो लगने लगता है इंदौर जाऊं। यहां की हवा, लोगों के प्रेम का अलग आनंद है। इंदौर के लोग काम को भूलते नहीं हैं, मेरे महापौर दौर के काम आज भी यहां लोग याद रखते हैं, यहां के लोग बहुत वफादार हैं।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए। अभी सफाई में नंबर वन है। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर निरंतर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर है।
मंत्री, विधायक, मेयर ने क्या कहा ?
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा, मेरा टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर इंदौर से ही शुरू हुआ है।
विधायक मधु वर्मा बोलीं, इस रोड का काफी लंबे समय से इंतजार था। यह 104 फीट लम्बी बनेगी। पीडब्ल्यूडी के साथ ही निगम के सहयोग से यह काम हो रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, पूरी रोड बनाना हमारी जिम्मेदारी है, इस रोड को 104 फीट बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Love jihad: बुरहानपुर में इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू युवती की हत्या, गला रेता, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड