हाइलाइट्स
-
बिजली कंपनी का JE रिश्वत लेते पकड़ाया
-
10 KW कनेक्शन के लिए मांगी 10 हजार रु. घूस
-
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
Indore Junior engineer electricity company bribe: इंदौर लोकायुक्त ने गुरुवार, 7 अगस्त को बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने अपने गोडाउन में 10 किलो वाट के बिजली कनेक्शन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
40 हजार फीस जमा, पर नहीं दे रहा था कनेक्शन
पंचमूर्ति नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता सूर्यकांत सोनोने ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि नलिया बाखल में उसका गोडाउन है। यहां उसे स्टीम मशीन का कारोबार करने के लिए 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन लेना है। इसके लिए उसने बिजली कंपनी में निर्धारित शुल्क 40 हजार रुपए जमा करा दिए थे।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायकर्ता के अनुसार, उसने जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर से कनेक्शन के लिए कई बार संपर्क किया। शुरु में टरकाता रहा, लेकिन बाद में जूनियर इंजीनियर ने 10 हजार रुपए ऊपर से खर्च करने की बात करने लगा। इसकी शिकायत सूर्यकांत ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से की। एसपी सहाय ने गुरुवार, 7 अगस्त को टीम गठित कर आरोपी जूनियर इंजीनियर पाटकर को रिश्वत लेते दबोच लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज
पाटकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक रेनू अग्रवाल, निरीक्षक सचिन पटेरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक आरक्षक चेतन परिहार, आरक्षक राकेश मिश्रा, आशीष आर्य, आरक्षक कमलेश परिहार शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: न हड़ताल, न अवकाश लगातार दूसरे दिन सड़क पर MP के तहसीलदार, प्रदेश में ठप हुए राजस्व से जुड़े काम.!
MP IT Raid: मुरैना में सरिया फैक्टरी पर इनकम टैक्स का छापा, बानमोर में 20 घंटे से चल रही, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त
MP IT Raid Morena Amba Shaakti Sariya: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्थित अंबा सरिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार, 6 अगस्त की शाम करीब 4 बजे छापामार कार्रवाई शुरू की। छापे की यह कार्रवाई लगातार 20 घंटे से जारी है और गुरुवार सुबह तक फैक्टरी के अंदर किसी को आने-जाने नहीं दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।