Advertisment

Indore Jeetu Patwari Robbery: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, 5 नकाबपोश बदमाशों ने ऑफिस खंगाला

Indore Jeetu Patwari House Robbery: इंदौर में प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की कोशिश की, घर में 5 नकाबपोश बदमाश घुसे।

author-image
BP Shrivastava
Indore Jeetu Patwari Robbery

Indore Jeetu Patwari Robbery

हाइलाइट्स

  • मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर घुसे बदमाश
  • ऑफिस खंगालते हुए पड़ोसियों के कैमरे में कैद हुए
  • तीन घरों की लोहे की जालियां काटी, चोरी का प्रयास
Advertisment

Indore Jeetu Patwari Robbery: इंदौर में प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर 5 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। शनिवार, 6 सितंबर को घटना का खुलासा हुआ है। बदमाशों की एक्टीविटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। जिसके अनुसार, बदमाशों ने बिजली बंद कर पूरा ऑफिस खंगाला। बदमाश करीब ढाई घंटे तक इलाके में घूमते रहे। बताया गया बदमाश इस दौरान इलाके के तीन और घरों में भी घुसे। राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

[caption id="attachment_890728" align="alignnone" width="885"]publive-image मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर में 5 बदमाशाें ने डकैती का प्रयास किया।[/caption]

आशीष शर्मा, जो ऑफिस का काम संभालते हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 2 बजे करीब 5 से ज्यादा बदमाश जीतू पटवारी के घर में घुसे। बदमाशों ने पहले ऑफिस की बिजली काट दी। फिर उन्होंने ड्राज और अन्य लॉकर तोड़ दिए। यहां मोबाइल और अन्य सामान रखा था। लेकिन, बदमाश मोबाइल लेकर नहीं गए। यहां से कोई सामान भी नहीं उठाया।

Advertisment

तीन घरों में और चोरी का प्रयास

इसके अलावा, बदमाश पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अधिकारी नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घर में भी घुसे। यहां भी उन्होंने चोरी करने की कोशिश की। बताया जाता है कि सभी के घरों की जालियां बदमाशों ने काट दी थीं।

बदमाश पड़ोसी के कैमरे में दिखे

जीतू पटवारी के घर पर कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन बदमाशों ने यहां घुसते समय बिजली काट दी थी। इस वजह से कैमरों में बदमाशों का फुटेज नहीं आ सका। नजदीक रहने वाले नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के कैमरों में बदमाश कैद हुए। वहां से वे जीतू पटवारी के घर में भी घुसते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Bada Talab: भोपाल का बड़ा तालाब लबालब, भदभदा डैम के गेट खुले, कलियासोत में पहुंचा पानी

Advertisment

ढाई घंटे तक इलाके में रहे बदमाश

रहवासियों के अनुसार, बदमाशों की बिजलपुर में एंट्री कैमरों में लगभग 2 बजे कैद हुई है। वहीं, आखिरी बार वे सुबह साढ़े चार बजे पर दिखे। हालांकि, जीतू पटवारी के घर से आशीष शर्मा और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी है।

Ujjain Car Accident: उज्जैन में शिप्रा नदी में कार गिरी, कई लोग थे सवार, पुलिस-NDRF सर्चिंग में जुटी

Ujjain Car Accident

Ujjain Car Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार, 6 सितंबर की रात शिप्रा नदी के ब्रिज से एक कार पानी में जा गिरी। कार में कई लोगों के होने की संभावना है। पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है। नदी में बहाव अधिक होने से सर्चिंग में परेशानी हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Indore police investigation Jeetu Patwari robbery attempt Indore robbery news masked robbers Indore Congress leader house robbery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें