Indore Jaipur Special Train: इंदौर से राजस्थान की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिसके तहत सप्ताह में तीन दिन सीधे जयपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन का समय सारणी भी जारी कर दी है, लेकिन इसकी शुरुआत की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे मई महीने से इस ट्रेन के संचालन की योजना बना रहा है।
मई के पहले हफ्ते से चलेगी ट्रेन
रेलवे के सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन मई के पहले सप्ताह से संचालित की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन की आवश्यकता पिछले वर्ष रेल अधिकारियों की बैठक में उठाई गई थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, यह विशेष ट्रेन इंदौर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 7:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 10 मिनट रुकने के बाद, यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे खातीपुरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी का मार्ग और समय
यह ट्रेन खातीपुरा से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन अजमेर, चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ और रतलाम के रास्ते से गुजरेगी।
महू-इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन का नया समय सारणी जारी
पश्चिम रेलवे ने महू-इंदौर-नई दिल्ली के बीच 15 अप्रैल से शुरू होने वाली नई ट्रेन का संशोधित समय सारणी जारी कर दी है। अब यह ट्रेन महू से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और 3:50 बजे इंदौर पहुंचेगी, इसके बाद शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन को महू से इंदौर तक पहुंचने में 20 मिनट का समय लगेगा।
इसलिए टाइम टेबल में संशोधन
पहले प्रकाशित टाइम टेबल में यह दर्शाया गया था कि ट्रेन महू से इंदौर 10 मिनट में पहुंचेगी, जिस पर रेलवे विशेषज्ञों ने प्रश्न उठाए थे। इस मार्ग की तकनीकी क्षमता इतनी नहीं है कि ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की गति से चल सके। इसके पश्चात, रेलवे ने एक संशोधित टाइम टेबल जारी किया।
ये भी पढ़ें: MP में कर्मचारियों को प्रमोशन की सौगात जल्द: सरकार ने निकाला प्रमोशन का रास्ता, सीएम मोहन ने कहा- जल्द मिलेगी खुशखबरी
न्यू शेड्यूल
- ट्रेन संख्या 20155: महू से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 20156: दिल्ली से रात 11:25 बजे निकलकर, दोपहर 12:50 बजे महू पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल और निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
- यह ट्रेन 14 अप्रैल को दिल्ली से और 15 अप्रैल को महू से शुरू की जाएगी।