Advertisment

Indore IPS Transfer: इंदौर में 2 आईपीएस के तबादले, देहात एसपी हितिका वासल को हटाया, यांगचेन भूटिया को जिम्मेदारी

Indore IPS Transfer: इंदौर में 2 आईपीएस के तबादले, देहात एसपी हितिका वासल को हटाया, यांगचेन भूटिया को जिम्मेदारी Indore IPS Transfer Rural SP Hitika removed Yangchen Responsibility MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Indore IPS Transfer

Indore IPS Transfer

Indore IPS Transfer: राज्य शासन के गृह विभाग ने शुक्रवार, 25 जुलाई को इंदौर में पदस्थ दो आईपीएस महिला अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इंदौर देहात की पुलिस अधीक्षक हितिका वासल का हटाकर उनके स्थान पर यांगचेन ढोलकर भूटिया को पदस्थ किया है।

Advertisment

गृह विभाग से जारी आदेश में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी और सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर यांगचेन ढोलकर भूटिया को इंदौर देहात का एसपी बनाया है। जबकि 2017 बैच की आईपीएस और एसपी इंदौर देहात हितिका वासल को 15वीं बटालियन एसएएफ इंदौर का कमांडेंट पदस्थ किया है।

publive-image

बदले जाएंगे कई जिलों एसपी,डीआईजी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में मिनी आईपीएस सर्जरी हो सकती है। जिसके तहत कई पुलिस अधीक्षक और डीआईजी के तबादले किए जा सकते हैं। इनमें कुछ आईपीएस अफसर ऐसे हैं जो डीआईजी बन चुके हैं और एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं कई आईपीएस तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं या पूरा करने वाले हैं। लिहाजा उन्हें भी बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  MP Nursing Scam: MPNRC के पोर्टल में फर्जी मार्कशीट देख हाईकोर्ट दंग, कहा- एमपी ऑनलाइन में कोई भी डेटा से न हो छेड़छाड़

Advertisment

इनके ट्रांसफर की भी संभावना

जानकारी के अनुसार धार, अशोकनगर के एसपी जनवरी में डीआईजी प्रमोट हो चुके हैं। इन्हें रेंज में डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी जानी है। इधर, होशंगाबाद, सतना समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के कारण हटाए जा सकते हैं। बताते हैं इन अफसरों के बदले जाने की लिस्ट लंबे समय से प्रतीक्षित है। सीएम की स्वीकृति मिलते ही अफसरों के ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

MP Police Training: अब एमपी पुलिस को रोज करना होगा रामचरितमानस का पाठ! ADG ट्रेनिंग के निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

MP Police Training Ramcharitmanas

MP Police Training Order Ramcharitmanas: देश में सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों में जवानों को धर्म का पाठ पढ़ना एच्छिक होता है। नौकरी या ट्रेनिंग के दौरान यह कम्पलसरी नहीं होता है। अलग-अलग धर्म को मानने वाले जवान अपनी इच्छा से अपने ईष्टदेव को याद करते हैं या उसकी प्रार्थना करते हैं। इस सब के बावजूद मध्यप्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग के एक आला अधिकारी ने जवानों को रोजाना रात में रामचरितमानस का सामूहिक पाठ करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Indore IPS Transfer Hitika Vasal Yangchen Dholkar Bhutia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें