/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-News-9.webp)
हाइलाइट्स
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इंदौर में महिलाओं के खास तोहफा
- 8 मार्च का महिलाओं के लिए सिटी बसों में यात्रा फ्री रहेगी
- महापौर और AICTSL बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा
Indore News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's Day) पर महिलाओं को तोहफे देने का ऐलान शुरू हो गया है। इस मामले में इंदौर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड(AICTSL) ने 8 मार्च को महिलाओं के लिए बसों का सफर मुफ्त कर दिया है। इस मौके पर
सभी सिटी बसों, आई बस और ई-बसों में महिलाएं बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी। महापौर और AICTSL बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
मेयर और AICTSL बोर्ड अध्यक्ष भार्गव ने क्या कहा ?
हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर AICTSL बस में सफर करने वाली महिला-बहनों को 8 मार्च को नि:शुल्क सफर करने का तोहफा दे रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाली घर के काम के साथ-साथ बाहर निकलकर समाज में काम करने वाली हमारी सभी माता-बहनों के लिए शनिवार को AICTSL की सभी बसों का सफर निशुल्क रहेगा।
ये भी पढ़ें: Women’s Day 2025: महिला दिवस पर खास विशेज के साथ महिलाओं को फील कराएं स्पेशल, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं
टिकट नहीं लेना पड़ेगा
देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए फ्री सफर होने से महिलाओं को ना तो टिकट खरीदना पड़ेगा और ना ही उन्हें कोई पास बताना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर में AICTSL की बसों का कामकाजी महिलाओं-युवतियों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राओं द्वारा आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
भोपाल में नए कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन: CM ने रखी आधारशिला, 100 करोड़ की लागत से दो साल में होगा तैयार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yadav-750x466.webp)
Bhopal Kushabhau Thackeray International Convention Center: सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को किया। 6 एकड़ में बनने वाला यह कन्वेंशन सेंटर दो साल में बनकर तैयार होगा। इस दो फ्लोर की बिल्डिंग बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कन्वेंशन सेंटर के भूमिपूजन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (ऑनलाइन), विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें