/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Illegally-Building-Blast.webp)
Indore Illegally Building Blast
Indore Illegally Building Blast: इंदौर नगर निगम ने शनिवार, 31 मई को एक 4 मंजिला बिल्डिंग को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया। बिल्डिंग के पिलर्स में विस्फोटक लगाकर एक साथ रिमोट से विस्फोट किया और 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इसके बाद काफी देर तक धूल का गुब्बार उड़ता रहा।
एक दिन पहले नगर निगम की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची थी और बिल्डिंग को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था, लेकिन इससे जेसीबी पर बिल्डिंग गिरने का खतरा था। इसीलिए आज विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को गिराया गया।
इसलिए हुई कार्रवाई
नगर निगम ने जोन-22 के वार्ड 31 में नाले के पास स्थित चार मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग पर कार्रवाई की है। यहां डॉ. इजहार मुंशी पीयू-4 के प्लॉट नंबर 234 पर निर्माण कर रहे थे। यह इमारत स्वीकृत नक्शे और भूमि विकास नियमों के खिलाफ बनाई जा रही थी। नियमानुसार, नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण करना मना है। इसके बावजूद नाले के पास बिल्डिंग खड़ी कर दी गई।
अतिक्रमण कर बनाई गई थी बिल्डिंग
बिल्डिंग में तलघर भी बना दिया गया। आगे और पीछे के हिस्से को भी कवर कर लिया गया था। कहा जा रहा है कि डॉ. मुंशी संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में काम कर रहे हैं। नगर निगम ने कई बार नोटिस देकर निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसी वजह से निगम ने कार्रवाई की।
ब्लास्ट से इसलिए गिराई गई बिल्डिंग
निगम अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम की टीम बिल्डिंग को हटाने आई थी। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से बिल्डिंग की निचली दीवारों को तोड़ा गया। ज्यादा तोड़ने पर बिल्डिंग जेसीबी के ऊपर गिरने का खतरा था। इसलिए टीम ने जेसीबी से जितना हो सका उतना रिमूवल किया। इसके बाद आज (शनिवार) टीम फिर से यहां कार्रवाई करने आई।
10 से ज्यादा पिलर्स में विस्फोटक लगाए गए
निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के 10 से अधिक पिलर्स में विशेषज्ञों की मदद से विस्फोटक लगाए गए। इसके बाद पूरे क्षेत्र में आवाजाही रोककर विस्फोट किया गया। विस्फोट के कुछ ही सेकंड में चार मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरती।
5 तस्वीरों में देखें पूरी कार्रवाई
[caption id="attachment_829295" align="alignnone" width="833"]
शुक्रवार को नगर निगम की टीम जेसीबी से बिल्डिंग गिराने पहुंची थी।[/caption]
[caption id="attachment_829304" align="alignnone" width="849"]
नगर निगम की टीम शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची। बिल्डिंग के पिलर्स में 10 से ज्यादा जगह विस्फोटक लगाया।[/caption]
[caption id="attachment_829312" align="alignnone" width="861"]
विस्फोट से गिरती बिल्डिंग।[/caption]
[caption id="attachment_829307" align="alignnone" width="866"]
बिल्डिंग गिरने के बाद उठा धूल का गुब्बार।[/caption]
ये भी पढ़ें: PM Modi Bhopal Visit: इंदौर मेट्रो से शहर बना रहा नई पहचान, भोपाल मेट्रो का कार्य भी जल्द होगा पूरा-पीएम मोदी
[caption id="attachment_829310" align="alignnone" width="882"]
धूल का गुब्बार हटने के बाद ध्वस्त बिल्डिंग।[/caption]
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP News: भोपाल में बिना वीजा के रह रही युगांडा की लड़की गिरफ्तार, कॉलेज का फर्जी ID कार्ड बनाकर किराए से लिया फ्लैट
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक विदेशी युवती को अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा गया है। युगांडा की यह युवती बिना वीजा के रह रही थी। शाहपुरा थाना पुलिस ने युवती को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pkSodkv0-MP-News-10.webp)
चैनल से जुड़ें