Advertisment

इंदौर के 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR: कलेक्टर ने कराई जांच, अवैध कॉलोनियां काटकर बेचे थे प्लॉट, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

Indore Illegal plots Colonizer FIR: जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 11 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर के 11 अवैध कॉलोनाइजरों पर FIR: कलेक्टर ने कराई जांच, अवैध कॉलोनियां काटकर बेचे थे प्लॉट, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

Indore Illegal plots Colonizer FIR: जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 11 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल ने जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराया था। जांच के दौरान अवैध रूप से जमीन (प्लॉट) बेचने के कई मामले सामने आए, जिसके बाद अपर कलेक्टर कोर्ट में सौ से अधिक केस दर्ज किए गए और इन पर सुनवाई की गई।

Advertisment
504 अवैध प्लॉट बेचे

जांच के दौरान अवैध कॉलोनी विकसित करने और जमीन बेचने के मामलों में दोषी पाए गए लोगों पर एक-एक करके एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। अपर कलेक्टर गौरव बैनल की कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। जानकारी के अनुसार, इन अवैध कॉलोनाइजरों ने 10 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर कॉलोनी विकसित कर 504 प्लॉट बेच दिए, जिनकी कुल कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

इन इन लोगों पर FIR

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से कॉलोनियां काटने और प्लॉट बेचने के मामले सामने आए हैं। इनमें बिचौली हप्सी के सनावदिया में अतुल अग्रवाल ने 27 प्लॉट बेचे, जामन्या खुर्द में अनिल पिता श्याम ने 33 प्लॉट बेचे। मोरोद नेहरू में आशीष पिता श्यामलाल वर्मा ने 26 प्लॉट बेचे, बिहाड़िया में वासुदेव पिता भागीरथ ने 17 प्लॉट बेचे, उमरिया खुर्द में रामनारायण वल्द शिवपाल ने 16 प्लॉट बेचे।

यह भी पढ़ें: UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: 1 फरवरी से आप नहीं कर पाएंगे पेमेंट, चेक कर लें एप, कहीं ट्रांजेक्शन में ये बड़ी गलती तो नहीं

Advertisment

सनावदिया में शुभम सोनकर ने 35 प्लॉट बेचे, देपालपुर के कालीबिल्लौद में सचिन पिता भंवरसिंह ने 11 प्लॉट बेचे, कालीबिल्लौद में कप्तान सिंह और यशदीप राजपूत ने 65 प्लॉट बेचे, कालीबिल्लौद में कैलाश जाट ने 22 प्लॉट बेचे और कालीबिल्लौद में अर्जुन बारोड़ ने 214 प्लॉट बेचे, जबकि सांवेर में फातिमा पत्नी नवाब खां और अमजद खां ने 39 प्लॉट बेचे थे।

यह भी पढ़ें: खंडवा कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग: शहरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकरणी को हटाया, बीजेपी ने कसा तंज

indore fraud Badnawar Plot Sale Indore 11 Colonizer FIR: Indore Illegal plots Colonizer FIR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें