Indore IIT Student Suicide: मध्य प्रदेश के आईआईटी इंदौर में एक दुखद घटना सामने आई, जहां छात्र रोहित सिंह कैथवाथ ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके दोस्त खाना खाकर लौटे, तो उन्होंने घटना की जानकारी सभी को दी।
रोहित ने अपनी आत्महत्या से पहले वाट्सएप पर स्टेटस डाला, जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन बेटिंग एप्स नशे की तरह हैं और वह इनकी लत में फंस गया है, इसी कारण वह यह कदम उठा रहा है। सिमरोल थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी।
दोस्तों के बुलाने पर खाना खाने नहीं आया छात्र
पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय रोहित सिंह कैथवाथ तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला था। वह आईआईटी इंदौर में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था और कैंपस के विक्रम साराभाई छात्रावास में रहता था।
शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे, उसके दोस्त उसे डाइनिंग हॉल में खाना खाने के लिए बुलाने आए, लेकिन रोहित ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया और अपने कमरे में ही रहा। जब दोस्त खाना खाकर लौटे, तो उन्होंने देखा कि रोहित फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
सोशल मीडिया पर मिला सुसाइड नोट
छात्रों ने तुरंत इस घटना की सूचना छात्रावास वार्डन को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने रोहित के कमरे में सुसाइड नोट तलाशा, लेकिन कोई नोट नहीं मिला। जब उसका फोन चेक किया गया, तो वाट्सएप पर एक स्टेटस मिला।
बेटिंग गेम नशे की तरह
इसमें रोहित ने अंग्रेजी में लिखा था कि उसकी आत्महत्या का कारण ऑनलाइन बेटिंग गेम है। उसने लिखा, “मैं इस लत में पूरी तरह डूब चुका हूं। भले ही मेरे माता-पिता मुझे माफ कर दें, लेकिन भविष्य में मैं फिर से वही करूंगा क्योंकि यह नशे की तरह है। इसलिए अब अगले जीवन में मिलेंगे। मेरे सभी प्रियजनों को अलविदा।”