Advertisment

Online Betting App हैं नशा: सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर IIT के छात्र ने की आत्महत्या

Indore IIT Student Suicide: Online Betting App हैं नशा: सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर IIT के छात्र ने की आत्महत्या

author-image
Rohit Sahu
Online Betting App हैं नशा: सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर IIT के छात्र ने की आत्महत्या

Indore IIT Student Suicide: मध्य प्रदेश के आईआईटी इंदौर में एक दुखद घटना सामने आई, जहां छात्र रोहित सिंह कैथवाथ ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके दोस्त खाना खाकर लौटे, तो उन्होंने घटना की जानकारी सभी को दी।

Advertisment

रोहित ने अपनी आत्महत्या से पहले वाट्सएप पर स्टेटस डाला, जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन बेटिंग एप्स नशे की तरह हैं और वह इनकी लत में फंस गया है, इसी कारण वह यह कदम उठा रहा है। सिमरोल थाना पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी।

दोस्तों के बुलाने पर खाना खाने नहीं आया छात्र

पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय रोहित सिंह कैथवाथ तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला था। वह आईआईटी इंदौर में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था और कैंपस के विक्रम साराभाई छात्रावास में रहता था।

publive-image

शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे, उसके दोस्त उसे डाइनिंग हॉल में खाना खाने के लिए बुलाने आए, लेकिन रोहित ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया और अपने कमरे में ही रहा। जब दोस्त खाना खाकर लौटे, तो उन्होंने देखा कि रोहित फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

Advertisment
सोशल मीडिया पर मिला सुसाइड नोट

छात्रों ने तुरंत इस घटना की सूचना छात्रावास वार्डन को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने रोहित के कमरे में सुसाइड नोट तलाशा, लेकिन कोई नोट नहीं मिला। जब उसका फोन चेक किया गया, तो वाट्सएप पर एक स्टेटस मिला।

बेटिंग गेम नशे की तरह

publive-image

इसमें रोहित ने अंग्रेजी में लिखा था कि उसकी आत्महत्या का कारण ऑनलाइन बेटिंग गेम है। उसने लिखा, "मैं इस लत में पूरी तरह डूब चुका हूं। भले ही मेरे माता-पिता मुझे माफ कर दें, लेकिन भविष्य में मैं फिर से वही करूंगा क्योंकि यह नशे की तरह है। इसलिए अब अगले जीवन में मिलेंगे। मेरे सभी प्रियजनों को अलविदा।"

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल यूनिसेफ पहुंचे: कहा-स्वस्थ किशोरी ही, आगे चलकर बनती है स्वस्थ मां, UNICEF को सहयोग करेगी सरकार

Advertisment
Suicide indore Indore News iit student rohit kethawath IIT Student Suicide Indore Suicide News Online Games News IIT Indore News B.Tech Student Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें