Advertisment

इंदौर में क्रिकेट का धमाल, विमेंस वर्ल्ड कप के होंगे मैच: MPCL का आयोजन भी इस पर इसी शहर में

Madhya Pradesh Indore Holkar Stadium ICC Women’s Cricket World Cup 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले होने की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से भारत में होने वाला है। इसके कुछ मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे

author-image
BP Shrivastava
Indore Womens World Cup 2025

Indore Womens World Cup 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले होने की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से भारत में होने वाला है। इसके कुछ मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे। इसके अलावा आईपीएल की तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPCL) का दूसरा आयोजन इस बार इंदौर में किया जा रहा है। हालांकि, आईपीएल के मुकाबले इंदौर को नहीं मिलने से फैंस में मायूसी जरूर है।

Advertisment

टूर्नामेंट का शेड्यूल तय नहीं

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले इंदौर के अलावा रायपुर, विशाखापट्‌टनम, मोहाली और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। हालांकि, टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। इससे यह तय नहीं हो सका है कि इंदौर में कितने मैच होंगे और कौन-कौन से देशों की टीमें यहां खेलेंगी।

जनवरी 2024 में खेला गया था आखिरी इंटरनेशनल मैच

मध्यप्रदेश को 2018 के बाद लगातार 7वें साल आईपीएल का एक भी मैच नहीं मिला है। इससे यहां के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं। 14 जनवरी 2024 को इंदौर में आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला गया था।

[caption id="attachment_784578" align="alignnone" width="986"]publive-image मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग इस बार 31 मई से इंदौर में खेली जाएगी।[/caption]

Advertisment

यह मैच होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच था। इसके बाद यह माना जा रहा था कि 2025 के शेड्यूल में इंदौर को एक मैच जरूर मिल सकता है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक 9 इंटरनेशनल मैच और इतने ही आईपीएल मैच हो चुके हैं।

5 शहरों में होंगे 8 देशों के मुकाबले

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, 2 जगह के लिए 9 अप्रैल से पाकिस्तान में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं।

इन टीमों को अभी खेलने हैं क्वालिफायर मैच

इसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमों के नाम हैं। क्वालिफायर टीम के नाम फाइनल होने के बाद ही सभी मैचों के शेड्यूल तय होंगे।

Advertisment

इंदौर में अब तक दो विमेंस मैच हुए

मोहाली, तिरुवनंतपुरम और रायपुर में अब तक विमेंस इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 2 विमेंस मैच हुए हैं, जिनमें से एक 1997 के वर्ल्ड कप में हुआ था। विशाखापट्टनम का ACA-VDCA स्टेडियम विमेंस इंटरनेशनल मैच की होस्टिंग कर चुका है। यहां 5 वनडे और 6 टी-20 खेले जा चुके हैं।

एमपीसीएल टूर्नामेंट भी इंदौर में होगा

आईपीसीएल की तर्ज पर एमपीसी एल टी-20 (मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग) 2025 इस बार इंदौर में होगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने इस साल मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPCL) के दूसरे सीजन को इंदौर के होलकर स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है।

पिछले साल यह टूर्नामेंट ग्वालियर में हुआ था, लेकिन इस बार रोटेशन पॉलिसी के तहत इंदौर को मेजबानी मिली है। पिछले साल 9 दिन में समाप्त हुए टूर्नामेंट की तुलना में इस बार 12-13 दिन तक मुकाबले चल सकते हैं।

Advertisment

इंदौर में 31 मई से MPCL

इंदौर में 31 मई से शुरू होने जा रही इस लीग में सात टीमों के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि 2024 के मध्यप्रदेश लीग टी-20 में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया था।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में नजर आया ब्लैक पैंथर, पर्यटकों को याद आई जंगल बुक

इस बार ये दो टीमें और खेलेंगी

इस बार उज्जैन और सागर की टीमें भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। एमपीसीएल को आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी आयोजित करने की योजना है। इसका उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच और प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देना है। पिछले साल 5 टीमों के बीच 15 से 23 जून के बीच 12 मैच खेले गए थे।

पिता बने केएल राहुल: पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इसलिए नहीं खेले

KL Rahul Athiya Shetty daughter: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को गुड न्यूज दी है। आपको बता दें कि केएल राहुल IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से इसलिए ब्रेक लिया था क्योंकि वे इस खास मौके पर अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Mpca indore holkar stadium Women’s Cricket World Cup 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें