Advertisment

Indore-Hyderabad flight: इंदौर से हैदराबाद के लिए एक और डायरेक्ट फ्लाइट, जानें समय और बुकिंग प्राइस

इंदौर से हैदराबाद के लिए 15 जनवरी को डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो रही है।

author-image
Bansal news
indore-hyderabad flight

Indore-Hyderabad flight: इंदौर से हैदराबाद के लिए कल से एक और सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। इस फ्लाइट को एयर इंडिया संचालित करेगा। ये फ्लाइट हर शाम इंदौर-टू-हैदराबाद-टू-इंदौर का सफर तय करेगी। इसके शुरू होने के बाद हैदराबाद जाने वाले पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा फ्लाइट का ऑप्शन दिया जाएगा। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित की जा रही हैं। एयरलाइन कंपनी अपनी हैदराबाद की उड़ान 15 जनवरी को शुरू करेगी।

Advertisment

इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट का समय

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट की घोषणा दिसंबर में की थी। साथ ही फ्लाइट बुकिंग भी शुरू कर दी थी। कंपनी के मुताबिक, फ्लाइट आईएक्स 2887 शाम 4:40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर शाम 6:25 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट आईएक्स 2889 शाम 6:55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक इस नई फ्लाइट से यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही ट्रेवल एजेंट्स ने बताया कि इस फ्लाइट का फायदा खासतौर पर उन यात्रियों को होगा, जो हैदराबाद से अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेते हैं।

हैदाराबाद के टोटल 4 फ्लाइटें भरेंगी उड़ान 

वर्तमान में इंदौर से हैदराबाद के लिए तीन फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इन तीनों का संचालन इंडिगो कर रही है। यह फ्लाइट इंदौर से दोपहर 12:40 बजे, शाम 6:25 बजे और रात 7:30 बजे रवाना होती हैं।

अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होने के बाद हैदराबाद के लिए कुल चार फ्लाइट हो जाएंगी। नई फ्लाइट इंदौर से शाम 6:55 बजे उड़ान भरेगी। 

Advertisment

तीन कैटेगरी में बुकिंग उपलब्ध

इंदौर से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तीन कैटेगरी में बुकिंग उपलब्ध की है:

  • एक्सप्रेस लाइट – किराया ₹4,906
  • एक्सप्रेस वैल्यू – किराया ₹4,960
  • एक्सप्रेस फ्लेक्स – किराया ₹5,484
indigo flight INDORE AIRPORT air india flight indore-hyderabad flight indore-hyderabad flight price indore to hyderabad flight time
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें