Indore News: इंदौर में सास-ससुर और पत्नी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद पति ने अपने ससुराल में जाकर सल्फास खाल लिया। जहर खाने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया और मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी, साले और ससुर पर आरोप लगाए थे। मृतक के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को उनकी बहू ने फंसाया है।
उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। वहीं, हैरानी वाली बात यह है कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिलने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि पंढ़रीनाथ इलाके की काटजू कॉलोनी में रहने वाले यश ने अपने ससुराल में जाकर पिछले सोमवार को जहर खा लिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
इस दौरान यश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था। इस नोट में यश ने आत्महत्या का जिम्मेदार पायल मोटवानी, उसकी मां रीटा, भाई और पिता पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट तो जब्त कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
महिला थाने में की मारपीट, आवदेन से भी किया मना
यश के परिवार के लोगों ने के मुताबिक, 23 जून को महिला थाने में उसे काफी प्रताड़ित किया गया था। महिला पुलिसकर्मी और यश के ससुराल से आए दो तीन लोगों ने उसे काफी धमकाया था। इसके बाद बाहर निकलकर यश ने महिला पुलिस को आवेदन लिखकर देने की कोशिश की तो उसने लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सोमवार को यश ने जहर खाकर अपने ससुराल गया और अपनी जान दे दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
सुसाइड नोट में ये लिखा
यश ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं यश वाधवानी अपने पूरे होश और हवास में अपना सुसाइड नोट लिख रहा हूं। मैं मेरे मां बार, दी, जीजा को बहुत प्यार करता हूं। हम सब को मेरी बीवी और उसके पूरे मायके वाले झूठे आरोप में फंसा रहे हैं। फोर्स फुली पैसे और पावर के दम पर वह उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं।
यश ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी बीवी, उसके माता-पिता, चाचा-चाची, दोनों बुआ, साला यश मोटवानी, मामा हीरा मोटवानी, मेरे ससुर के गुंडे टीकाराम, दयालदास और सरदार जो थाने में 23 जून को धमकी देकर गया था कि तेरे को हम खत्म करवा देंगे।
यश ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा आज पलासिया थाने में आवेदन लेने से साफ मना कर दिया गया और बीवी के घर वाले मुझसे पचास लाख की डिमांड कर रहे हैं। मेरे पास इस वक्त वकील को भी देने के लिए पैसे नहीं हैं। मेरी मौत के जिम्मेदार पायल मोटवानी और ऊपर जिनके भी नाम लिखे हैं वह सब भी हैं।
महिला थाने में दर्ज कराया था पत्नी ने केस
बता दें कि पायल ने यश पर महिला थाने में 25 लाख रुपए दहेज में मांगने का एक मामला दर्ज करवाया था। यश एक कॉल सेंटर में काम करता था, जबकि उनके पिता घर के नजदीक ही एक ऑटो पार्टस की दुकान चलाते हैं।
यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। परिवार का आरोप है कि वह मंगलवार को जनसुनवाई में भी गए थे, लेकिन अफसरों ने उनकी बात तक नहीं सुनी और ऐसे ही वापस भेज दिया। अब इसके बाद कमिश्नर राकेश गुप्ता के यहां पर आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश कलेक्टर कार्यालय में आई भर्ती, इतनी होगी सैलरी, यहां करें आवेदन
ये भी पढ़ें- MP में इतने पदों पर होगी भर्ती: हर जिले में खोले जाएंगे PM Shri Excellence Collage, युवाओं को मिलेगा रोजगार