/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Fire-Accident-2.webp)
Indore Fire Accident
हाइलाइट्स
जूनी इंदौर में घर में आग लगी
11 साल के बच्चे की मौत
चार सदस्य वेंटिलेटर पर, जांच जारी
Indore Fire Accident: इंदौर के जूनी इंदौर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के विजय पैलेस स्थित एक घर में आग लगने से 11 साल के मासूम की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब परिवार गहरी नींद में था।
कबाड़ में लगी आग, फैल गया धुआं
पुलिस के मुताबिक, एजाज खान के घर में रखे कबाड़ और स्पंज के सामान में अचानक आग लग गई। स्पंज सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरा घर धुएं से भर गया। परिवार के सभी सदस्य बेहोश होने लगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-89.webp)
पड़ोसियों ने बचाई जान, एक की मौत
परिवार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस ने एजाज खान, उनकी पत्नी अनीशा बी, दो बेटियां अल्फिया और आफशीन, और दो बेटे रहमान व रियान को एम्बुलेंस से चोइथराम अस्पताल पहुंचाया।
चार की हालत गंभीर
इलाज के दौरान 11 साल के रहमान की दम घुटने से मौत हो गई। बाकी पांच लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। पत्नी, दोनों बेटियां और एक बेटा वेंटिलेटर पर हैं, जबकि एजाज खान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
जूनी इंदौर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: दिवाली पर साफ रहेगा मौसम, कहीं भी बूंदाबांदी के आसार नहीं, ठंडी होंगी रातें
Ujjain Road Accident: 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर, बगलामुखी माता से दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु
Ujjain Road Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों के मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सभी श्रद्धालु उज्जैन की बगलामुखी माता से दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रहे डम्पर से टकरा गई। हादसा आगर रोड जैथल टेक के पास हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dq4yHpEg-Ujjain-Road-Accident.webp)
चैनल से जुड़ें