/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Hotel-Love-Jihad-Case-Hindu-Girl-Rahul-Fahim-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- होटल में मुस्लिम युवक के साथ थी हिंदू युवती।
- फर्जी पहचान से होटल में रुका था फहीम अली।
- हिंदू संगठन ने पकड़ा, युवक की जमकर पिटाई।
Indore Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बार फिर लव जिहाद से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक होटल से मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, यह युवक होटल में नाम बदलकर ठहरा था। भोपाल के फहीम नाम के युवक ने अपना नाम राहुल बताया था। आरोपी के मोबाइल से लड़कियों की कई अश्लील फोटो और चैट मिली हैं। साथ ही मोबाइल में ड्रग और हथियार की भी फोटो थी। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने फहीम की जमकर पिटाई कर दी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1940717793143672966
फहीम ने हिंदू नाम से बुक किया था कमरा
पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के चिकित्सक नगर से सामने आया है। यहां होटल गोल्डन स्काई में भोपाल का मुस्लिम युवक फर्जी पहचान बताकर हिंदू युवती के साथ रुका था। युवक ने राहुल जायसवाल नाम से होटल में कमरा बुक किया। इसके बाद बुधवार की रात होटल पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को युवती के साथ पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा है। युवक के मोबाइल से लड़कियों की दर्जनों तस्वीरें और अश्लील चैट मिली हैं। साथ ही मोबाइल में ड्रग्स सप्लायरों की डिटेल्स और हथियार सप्लाई से जुड़ी चैट मिली है।
हिंदू संगठन ने फहीम को जमकर पीटा
हिंदूवादी संगठन के अनुसार जब कार्यकर्ता होटल में पहुंचे तो युवक और युवती शराब पी रहे थे। लड़के से जब नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल जायसवाल बताया। इसके बाद सख्ती से पूछने पर उसने वास्तविक नाम निवासी भोपाल फहीम अली बताया। आरोपी फहीम ने राहुल के नाम से कमरा बुक किया था। इसके बाद संगठने के कार्यकर्ताओं ने फहीम की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
नाम बदला, पहचान छिपाई, नशा किया
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि होटल में पकड़ा आरोपी फहीम एमपी में सक्रिय लव जिहाद गिरोह से जुड़ा हुआ है। संगठन के अनुसार संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता होटल में पहुंचे थे। जिसके बाद हिंदू युवती और एक युवक साथ में मिले, युवक ने अपना नाम राहुल बताया।
राहुल की सही पहचान के लिए जब पर्स और मोबाइल चेक किया तो आधार कार्ड पर उसका नाम फहीम था। वह कमरे में नशा कर रहा था। उसके मोबाइल से एमडी ड्रग, हथियार के साथ ही कई लड़कियों के अश्लील फोटो और 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ चैटिंग मिली है।
भोपाल से साथ में आई थी युवती
युवक से पकड़ी गई युवती भोपाल की रहने वाली है, और फहीम के साथ पार्टी करने के लिए इंदौर आई थी। पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुला लिया है और उससे पूछताछ जारी है। लसूड़िया थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, पुलिस ने फहीम अली के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें