हाइलाइट्स
- हनी ट्रैप की पेन ड्राइव कमलनाथ के पास कैसे पहुंची?
- SIT चीफ के ट्रेनिंग पर होने से कोर्ट में नहीं आया जवाब
- वकील बोले – जांच में कमलनाथ नहीं कर रहे सपोर्ट
- मामले पर 10 फरवरी को अगली सुनवाई होगी
इंदौर। Indore Honey Trap Case: सोमवार को स्पेशल कोर्ट में बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले पर सुनवाई हुई। SIT के नए चीफ आदर्श कटियार के कोयंबटूर में ट्रेनिंग पर होने के कारण कमलनाथ के पेन ड्राइव वाले बयान से जुड़ा जवाब पेश नहीं हो सका। हालांकि अब इस मामले पर 10 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ के पास हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव होने के बयान के लेकर SIT का जवाब। आरोपी रूपा अहिरवार द्वारा कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर मोबाइल की मांग करना। इन सभी बिंदुओं को लेकर आज सुनवाई होना थी। जो फिलहाल टल गई है।
दरअसल, 21 मई 2021 के कमलनाथ ने एक प्रेसवार्त करते हुए दावा किया था बहुचर्चित हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है। उनके इस बयान पर कोर्ट में एक आरोपी ने आपत्ति जताते हुए पूछा था कि उनके पास पेन ड्राइव और सीडी कहां से आई, इसका खुलासा होना चाहिए।
संबंधित खबर- हनी ट्रैप मामले में High Court में सुनवाई आज, SIT से सवाल-जवाब कर सकता है HC
SIT ने कलनाथ को जारी किया था नोटिस
पूर्व सीएम कलनाथ से पेन ड्राइव और सीडी कहां से आई इसको लेकर एसआईटी ने नोटिस जारी किया था। नवंबर 2023 में एसआईटी ने अपने जवाब में कहा था कि एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी रिटायर हो चुके हैं। अब नए चीफ की नियुक्ति होने के बाद ही कोर्ट में जवाब दाखिल किया जा सकता है।
जांच में कमलनाथ नहीं कर रहे सपोर्ट
शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ इस पूरे मामले की जांच में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले में 10 फरवरी 2024 को सुनवाई में दूसरे बिंदुओं को लेकर सुनवाई होगी।
शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि जब कमलनाथ से मिलने का समय लिया गया था। उस दौरान कमलनाथ अपने शामला हिल्स बंगले पर मौजूद नहीं रहे, जिसके कारण कमलनाथ के बयान और सीडी पेन ड्राइव को लेकर पूछताछ एसआईटी नहीं करपाई।