हाइलाइट्स
-
हनी ट्रैप में बिजनेसमैन को ऐंठने का था प्लान
-
जब खुला राज तो लेडी डॉन हुई फरार
-
महिला डॉन सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Indore Honey Trap Case: मध्यप्रदेश में लगातार हनी ट्रैप के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है, जहां शहर में गीता कॉलोनी के लोहा कारोबारी सजल मित्तल से 2 करोड़ रुपए वसूलने की साजिश रचने वाली मास्टर माइंड सपना साहू पुलिस को चकमा देकर भाग गई।
आपको बता दें कि सपना को 2 दिनों तक थाने और कोर्ट लगाते हुए FIR की भनक लग गई थी। वहीं पुलिस ने मामले में महू से एक गुंडे को गिरफ्तार किया है जो सपना के ही गैंग का है।
हनी ट्रैप के जरिए बिजनेसमैन को ऐंठने का प्लान: जब खुला राज तो लेडी डॉन हुई फरार, कहीं आप भी न फंस जाएं, रखें ये सावधानी#honeytrap #mpnews #madhyapradesh #businessman #BreakingNews
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/VppsrgtwlX pic.twitter.com/9V14a1IZao
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 17, 2024
पुलिस ने महिला डॉन सहित 7 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पलासिया पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में शनिवार रात को सजल के पिता सतीश मित्तल की शिकायत पर आरोपी ऋषि, नीरज, मदन, राधे उर्फ पहलवान, सपना साहू उर्फ लेडी डान, शुभम और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
TI मनीष मिश्रा के मुताबिक, पुलिस ने शुभम और नीरज को रविवार को दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं महिला (दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने वाली) और उसके पति को रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही दोनों के मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस ने राधे को भाटखेड़ी से गिरफ्तार कर उसके विरुध्द हत्या सहति कई केस दर्ज किए हैं।
बिजनेसमैन पर दर्ज करवाया था झूठा केस
दरअसल, हनी ट्रैप गैंग एक उद्योगपिति को जाल में फंसा कर पैसे की मांग कर रही थी। गैंग की महिला ने उद्योगपति पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करवा दिया था। इसके बाद महिला 1 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी। जब मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तब जाकर असलियत सामने आई। फिलहाल पुलिस ने इस हनीट्रैप गैंग की लेडी डॉन के साथ 7 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
साजिश का भंडाफोड़ होते ही पति संग फरार हुई सपना
बता दें कि वसूली की साजिशकर्ता सपना उर्फ लेडी डॉन है। जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपना और सजल परिचित हैं। उसने ही सजल की महिला से मुलाकात करवाई थी। साजिश के तहत उसने महिला को थाने भेजा और FIR दर्ज होते ही खुद भी पहुंच गई।
हालांकि सजल और उसके स्वजन से मामला रफादफा करने की पेशकश की थी, लेकिन जैसे ही साजिश का भंडाफोड़ हुआ तो सपना अपने पति विनोद के साथ घर से फरार हो गई।
इस गैंग की सदस्य है सपना
सजल के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने वाली महिला लुटेरी दुल्हन गैंग की सदस्य है। उसकी गिरोह में गांव की लड़कियां, महिलाएं और दलालों के साथ गुंडे भी शामिल हैं। सपना ब्लैकमेलिंग का बड़ा रैकेट चलाती है।
हनी ट्रैप से ऐसे बचें
– यदि आपके वॉट्सएप पर किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है, तो आप उस कॉल को उठाते वक्त मोबाइल के कैमरे पर अपनी अंगुली या कैमरे को छुपाकर कॉल उठाएं। इसके बाद कुछ आपको अश्लील चीज दिखें तो कॉल को तुरंत काट दें।
– अगर आपके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है और कोई महिला आपसे दोस्ती करने का बोलती है तो बिल्कुल भी न करें। क्योंकि वो आपको हनी ट्रैप के मामले में फंसा सकती है।
– अज्ञात नंबर से कॉल आने के बाद अगर आपको किसी जगह पर बुलाया जाए, तो वहां ना जाकर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफास कर सके।
– यदि हनी ट्रैप की टीम आपका वीडियो बना लेती है और आपको वीडियो वायरल करने की धमकी दे, तो डरे नहीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। इससे आप ठगी से बच सके।
– किसी भी अनजान महिला से दोस्ती करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। आगे आपके साथ इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसके साथ ही ब्लैकमेल के प्रयासों से सावधान रहें।
ये खबर भी पढ़ें: Chenab Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च ब्रिज पर दौड़ी ट्रेन, जम्मू- कश्मीर में ट्रेन का ट्रायल रन हुआ पूरा