/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Xwgtk1sd-nkjoj-7.webp)
होलकर स्टेडियम को फिर मिली धमकी
हाइलाइट्स
- होलकर स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- प्रशासन में मचा हड़कंप
- मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम
Holkar Stadium Received a Bomb Threat: इंदौर के होल्कर स्टेडियम को एक बार फिर धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्टेडियम में बम प्लांट किए जाने और जल्द धमाका होने की बात कही गई है। इस सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद तुकोगंज थाना पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। सघन जांच के बावजूद स्टेडियम परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/20250512123012.webp)
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह एमपीसीए की ओर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि आधिकारिक ईमेल पर धमकी प्राप्त हुई है। मेल में बम प्लांट करने की बात लिखी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर बम स्क्वॉड को बुलाया गया, लेकिन जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
चार दिन में दूसरी धमकी
गौरतलब है कि यह चार दिन के भीतर दूसरी बार है जब होल्कर स्टेडियम को धमकी मिली है। इससे पहले 9 मई को भी एमपीसीए को एक मेल मिला था, जिसमें बम धमाके की चेतावनी दी गई थी। उस मेल में पाकिस्तान से टकराव न लेने की धमकी देते हुए लिखा गया था कि स्लीपर सेल देशभर में फैले हुए हैं। उस मामले की शिकायत एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने तुकोगंज थाने में की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें