/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Fake-News.webp)
Indore Fake News
हाइलाइट्स
प्रिंसिपल की मौत की अफवाह फैलाई
स्टूडेंट्स परीक्षा रुकवाने की ये हरकत
पुलिस ने दोनों छात्रों पर किया केस
Indore Fake News: इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के दो छात्रों ने प्राचार्य की मौत की झूठी खबर फैला दी। जिसके बाद मामला तेजी से गर्मा गया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन ने दोनों स्टूडेंट्स के खिलाफ बुधवार, 16 अक्टूबर को FIR दर्ज करा दी है।
Whatsapp से फैलाई मौत की अफवाह
पुलिस के अनुसार, मयंक कछावा (वासी स्कीम नंबर 78) और हिमांशु जयसवाल (वासी मालवा मिल) बीसीए थर्ड सेमेस्टर के छात्र हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्राचार्य की झूठी मौत की खबर बनाई और वॉट्सएप के जरिए कई लोगों तक फैलाई। इस झूठी खबर का उद्देश्य परीक्षा रुकवाना था।
मैसेज से छात्रों में फैला भ्रम
पुलिस अधिकारी एसआई नीलमणि ठाकुर ने बताया कि खबर इतनी तेजी से फैली कि कॉलेज के कई स्टाफ और छात्रों में भ्रम फैल गया। प्राचार्य मेजर (रिटायर्ड) डॉ. अनामिका जैन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि होलकर साइंस कॉलेज की स्थापना को 134 साल हो चुके हैं और वर्तमान में यहां लगभग 12,000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
प्रिंसिपल ने छात्रों की थाने में की शिकायत
15 अक्टूबर को कॉलेज में CCA परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसकी जानकारी नोटिस बोर्ड के माध्यम से छात्रों और प्रोफेसरों को दी गई थी। 14 अक्टूबर की रात, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नागेश, एचओडी डॉ. अर्पणा और एक छात्र आलेख ने प्राचार्य को कॉल कर उनका हाल-चाल पूछा। बातचीत के दौरान पता चला कि वॉट्सएप पर उनकी मौत की खबर वायरल हो रही थी और इसके कारण परीक्षा रद्द होने की अफवाह भी फैल रही थी।
प्रिंसिपल ने वॉट्सएप पर मैसेज से खबर को झूठा बताया
इसके बाद प्राचार्य ने खुद स्टाफ को वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर इस खबर को झूठा और भ्रामक बताया। जांच में पता चला कि यह मैसेज मयंक और हिमांशु ने बनाया और फैलाया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन ने कहा कि इस घटना के कारण उन्हें मानसिक तनाव और परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: PWD रिटायर्ड ENC मेहरा करप्शन केस: फार्म हाउस तक सड़क पहुंचाने के लिए बदला अलाइनमेंट, 3 इंजीनियर सस्पेंड
Bhopal Car Accident : कोलार सिक्स-लेन पर तीन कुलाटियां खाकर पलटी तेज रफ्तार होंडा सिटी, हादसे में इकलौते लड़के की मौत
Bhopal Car Accident: दीपावली की तैयारियों के बीच भोपाल शहर से एक हृदयविदारक हादसे की खबर ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कोलार सिक्स लेन (गेहूंखेड़ा) पर तेज रफ्तार में जा रही एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, फिर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही एक कार से जा टकराई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DQ5tfB7V-ezgif.com-optimize.gif)
चैनल से जुड़ें