Advertisment

Indore Airport Schedule : जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू की उड़ानों की बुकिंग फिर से शुरू, 2000 से 3000 रुपए तक सस्ती हुई टिकट

Indore Devi Ahilyabai Holkar Airport Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tensions) के चलते पिछले दिनों सीमा से सटे एयरपोर्ट्स (Airports) से सभी फ्लाइट्स (Flights) का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके चलते इंदौर (Indore) से जोधपुर (Jodhpur), चंडीगढ़ () और जम्मू () जाने वाली उड़ानें भी रद्द कर दी गई थीं। हालांकि अब हालात कुछ सामान्य होने पर इंडिगो एयरलाइंस ने इन रूट्स की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।

author-image
sanjay warude
Indore Devi Ahilyabai Holkar Airport Schedule

Indore Devi Ahilyabai Holkar Airport Schedule

हाइलाइट्स

  • सिविल फ्लाइट्स के लिए फिर खोला जा रहा एयरपोर्ट
  • 15 मई से शुरू होगी इंडिगो एयरलाइंस की बुकिंग
  • 6000 से 7000 वाली टिकट 4000 रुपए में मिलेगी
Advertisment

Indore Devi Ahilyabai Holkar Airport Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tensions) के चलते पिछले दिनों सीमा से सटे एयरपोर्ट्स (Airports) से सभी फ्लाइट्स (Flights) का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके चलते इंदौर (Indore) से जोधपुर (Jodhpur), चंडीगढ़ (Chandigarh) और जम्मू (Jammu) जाने वाली उड़ानें भी रद्द कर दी गई थीं। हालांकि अब हालात कुछ सामान्य होने पर इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने इन रूट्स की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।

इन रूट्स पर 15 मई से उड़ानें फिर शुरू होने जा रही हैं, और फिलहाल टिकट की कीमतें 4,000 से शुरू हो रही हैं। आमतौर पर इन उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 6,000 से 7,000 तक जाती थीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने भी साफ कर दिया है कि जो एयरपोर्ट (Airport) पहले बंद किए गए थे, उन्हें अब सिविल फ्लाइट्स (Civil Flights) के लिए फिर से खोला जा रहा है।

उड़ानों के लिए संकोच में यात्री

इंदौर के ट्रैवल एजेंटों (Indore Travel Agents) का कहना है कि इन उड़ानों के लिए यात्री अब भी संकोच में हैं। उन्हें डर है कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनी रहती है, तो फिर से उड़ानें रद्द हो सकती हैं। यही कारण है कि टिकट की मांग कम है और कीमतें भी काफी नीचे आ गई हैं।

Advertisment

7 मई से बंद हुई थी सारी उड़ानें

22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) के जवाब में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के 9 आतंकी ठिकानों (Terrorist Hideouts) पर कार्रवाई की थी। इसके बाद 7 मई से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) के एयरपोर्ट्स (Airports) से सभी उड़ानें बंद कर दी गई थीं। हालांकि 10 मई को बंदी हटने की उम्मीद थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire violation) के बाद हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: भोपाल मंडल के दो बड़े स्टेशनों पर भी रुकेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

सीजफायर और फिर उल्लंघन

शनिवार को भले ही दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन रात में पाकिस्तान ने फिर से सीमा पर हमले किए। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे स्थिति एक बार फिर युद्ध जैसे हालात में बदल गई। नतीजतन, रविवार को भी उड़ानों का संचालन बंद रहा। फिलहाल बुधवार तक उड़ानें बंद रहेगी।

Advertisment

कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लिए जरूरी हैं ये रूट्स

इंदौर (Indore) से कई यात्री इन रूट्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि वहां से अन्य पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिंग फ्लाइट्स (Connecting flights) ले सकें। यही वजह है कि अब एयरलाइंस को उम्मीद है कि धीरे-धीरे यात्री दोबारा बुकिंग शुरू करेंगे।

हत्या से पहले पत्नी ने पति की आंखों में Eye drop डाला और किराएदार व उसके प्रेमी की मदद से गला घोंटा

Bhopal BHEL Murder Case (1)

Bhopal BHEL Retired Officer Murder Case: भोपाल में भेल के रिटायर्ड अफसर (Retired Officer) जॉर्ज कुरियन (George Kurian) (64) की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस हत्या (Murder) की साजिश खुद उनकी 32 साल की पत्नी बिट्टी कुरियन (Bitti Kurian) ने रची थी। पूछताछ में बिट्टी ने बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति को खाना खिलाया और आंखों में दवाई डालते हुए कहा कि 10 मिनट तक आंखें न खोलें। इतने में किराएदार रेखा सूर्यवंशी (Tenant Rekha Suryavanshi) और रेखा के प्रेमी संजय पाठक (Sanjay Pathak) को बुलाया गया और तीनों ने मिलकर गमछे से जॉर्ज का गला घोंट दिया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
BreakingNews indiapakistantension IndoreFlights IndigoAirlines BorderAirports FlightBooking CheapTickets इंदौरन्यूज़ जोधपुरउड़ान जम्मूउड़ान चंडीगढ़फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें