हाइलाइट्स
- इंदौर में अब सरकारी ऑफिस में भी हेलमेट जरूरी।
- बगैर हेलमेट आने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगी एंट्री।
- सरकारी कर्मचारियों के लिए कलेक्टर ने जारी किया आदेश।
Indore Helmet mandatory Government Employee: मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है। नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप सील किए जा रहे हैं। लोग आपस में हेलमेट बदलकर पेट्रोल डलवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पंपों पर विवाद की स्थिति बन रही है।
इंदौर में तो अब सरकारी दफ्तरों में भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। अब बगैर हेलमेट सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में एंट्री नहीं मिलेगी। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने बाइक और स्कूटी से ऑफिस आने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हेलमेट जरूरी कर दिया है। यह आदेश आज 1 अगस्त से लागू हो चुका है।
बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं
इंदौर में आज एक अगस्त से नया नियम लागू हो गया है, जिसके तहत बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल या सीएनजी नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है।
नियम के पहले ही दिन शहर में इसकी हलचल देखी गई। पेट्रोल भरवाने पहुंचे कई लोग हेलमेट की जुगाड़ करते नजर आए। कहीं लोग दूसरों से हेलमेट मांगकर पेट्रोल डलवा रहे थे, तो कहीं एक ही हेलमेट को कई लोग इस्तेमाल कर रहे थे। रीगल और पलसीकर जैसे प्रमुख चौराहों पर यह दृश्य आम हो गया। कई पंपों पर कर्मचारी खुद इशारा करके लोगों को हेलमेट बदलने का सुझाव दे रहे थे।
सरकारी कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट जरूरी
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है कि दोपहिया वाहन से आने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश से पहले हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। यह नियम सभी विभागों में समान रूप से लागू किया गया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा, “हेलमेट केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आपके जीवन की सुरक्षा का सबसे जरूरी कवच है। लापरवाही न करें, हर बार बाइक पर बैठने से पहले हेलमेट जरूर पहनें।”
कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किया आदेश
पेट्रोल पंप सील, सख्ती शुरू
इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की टीम ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर ग्राम अरंडिया स्थित एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। पंप संचालक पर भी कार्रवाई की जा रही है।
लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ लोग इस सख्ती को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ नाराज़ नजर आए। एक बाइक चालक ने बताया, “मैंने आज पहली बार हेलमेट पहना है और अब रोज पहनूंगा। यह हमारी सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।” वहीं कई लोग पेट्रोल न मिलने पर कर्मचारियों से बहस करते भी देखे गए। एक पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के पेट्रोल पहुंचा, कर्मचारियों ने उसे पेट्रोल नहीं दिया।