Advertisment

Indore Heavy Vehicle No Entry: इंदौर शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री, आज से नियम लागू, तीन मौतों के बाद लिया फैसला

Indore Heavy Vehicle No Entry: ट्रक हादसे में तीन मौतों के बाद पुलिस और प्रशासन ने कड़ा फैसला किया है। यह नियम आज यानी गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 से लागू हो गया है।

author-image
sanjay warude
Indore Heavy Vehicle No Entry

Indore Heavy Vehicle No Entry

Indore Heavy Vehicle No Entry: ट्रक हादसे में तीन मौतों के बाद पुलिस और प्रशासन ने कड़ा फैसला किया है। पूरे इंदौर शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर पुरी तरह से रोक लगा दी है। यह नियम आज यानी गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 से लागू हो गया है।

Advertisment

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, शहर में विभिन्न स्थानों पर कई एंट्री प्वाइंट और सड़कों को नो एंट्री और भारी वाहन प्रतिबंधित मार्ग के रूप में चिह्रित किए गए हैं। सभी अधिकारियों से उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के नो एंट्री व प्रतिबंधित मार्ग पर आदेश को 100 प्रतिशत लागू करने पर जोर दिया हैं।

लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी पुलिस थानों के बीट प्रभारी, यातायात बीट प्रभारी, थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक, जोनल सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात सहायक पुलिस आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

देखें लेटर...

Indore Heavy Vehicle No Entry

ट्रक की चपेट में 15 लोग आए, 3 की मौत

15 सितंबर, 2025 की शाम इंदौर एयरपोर्ट रोड पर ट्रक क्रमांक MP-09 ZP-4069 नो-एंट्री में घुसकर करीब 15 लोगों को कुचलता गया था। जिसमें आईडीए की संपदा शाखा में पदस्थ वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी, वैशाली नगर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि महेश खतवासे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी 12 घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी हैं।

Advertisment

ड्राइवर पर गैर-इरादतन हत्या का केस

हादसे में शामिल ड्राइवर गुलशेर की मेडिकल जांच कराई गई। उसके शरीर से 887 एमजी अल्कोहल मिला है, जो तय मात्रा से ज्यादा है। ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

[caption id="attachment_897639" align="alignnone" width="1186"]Indore Truck Accident 15 सितंबर, 2025 की शाम इंदौर एयरपोर्ट रोड पर ट्रक नो-एंट्री में घुसकर करीब 15 लोगों को कुचलता गया था।[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: Indore Truck Accident: CM ने गृह विभाग के ACS से मांगी इंदौर ट्रक हादसे की रिपोर्ट, 15 को कुचलने और 3 की मौत का मामला

Advertisment

पोलो ग्राउंड जाना था, एयरपोर्ट रोड आया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्राइवर रास्ता भूलकर ट्रक सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की घुस आया था। ट्रक जैन ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। ट्रक को पोलो ग्राउंड पहुंचना था। यह ट्रक सांवेर रोड से गत्ते लेकर निकला था। कालानी नगर में पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेजी से ट्रक को लेकर आगे निकल आया।

डीसीपी को हटाया, एसीपी समेत 8 सस्पेंड

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात अरविंद तिवारी को हटा दिया है। वहीं सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित किया। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों का 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Indore Bus Accident: BJP MLA की बस ने पति-पत्नी, दो बेटे को रौंदा, ड्राइवर मोबाइल पर लगा था, तेज दौड़ा रहा था बस

Indore Bus Accident

Madhya Pradesh (MP) Indore BJP MLA Golu Shukla Bus Accident: महू क्षेत्र के धरमपुरी के पास रिंगनोदिया गांव के पास एक निजी बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला। दुर्घटना में बाइक क्रमांक एमपी-09 VF-3495 सवार पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news indore police commissioner Indore Truck Accident Indore Heavy Vehicle No Entry Indore Heavy Vehicle Ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें