/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-News-18.webp)
Indore Heavy Newborn Baby
Indore Heavy Newborn Baby : इंदौर में शुक्रवार को एक महिला ने औसत से काफी बड़े और वजनी शिशु ने जन्म दिया। नवजात बच्ची का वजन 5.43 किलो है। यह मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में अब तक जन्म लेने वाला सबसे वजनी नवजात है।
जानकारी के अनुसार, नवजात बच्ची की मां 24 साल की है और उसका वजन 90 किलो है और उसे हाई ब्लड प्रेशर सहित कई तकलीफें हैं। इन सब के चलते डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी कराना असंभव बताया और सिजेरियन से डिलीवरी कराई गई।
बच्ची और मां दोनों स्वस्थ
जानकारी के अनुसार, यह डिलीवरी इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल में शुक्रवार, 19 जुलाई को कराई गई। महिला का नाम रीता पति नंदकिशोर (24) है। जिसने इस नवजात को जन्म दिया। महिला को हाई ब्लड प्रेशर के अलावा प्री-एक्लेम्पसिया, शरीर में सूजन सहित अन्य परेशानियां हैं।
नवजात और उसकी मां की लगातार मॉनिटरिंग
डॉ. कोमल विजयवर्गीय (गायनोकोलॉजिस्ट) ने बताया कि यह एक अत्यंत जटिल और हायर रिस्क केस था। अभी बच्ची की पल्स और ब्लड प्रेशर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मां और बच्ची दोनों स्थिर हैं और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
4 साल पहले मंडला में जन्मा था 5.1 किलो का बच्चा
डॉ. कोमल विजयवर्गीय ने बताया कि इस सर्जरी में एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉ. सुनीता भटनागर की भी खास भूमिका रही। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार इससे पहले मप्र में 2021 में मंडला में 5.1 किलोग्राम वजन के बच्चे ने जन्म लिया था। वह एक रिकॉर्ड था, लेकिन इंदौर में हुई इस डिलीवरी ने मंडला (सरकारी अस्पताल ) के बच्चे का रिकॉर्ड तोड़ा है।
सीएमएचओ डॉ. हसानी ने डॉक्टर स्टाफ की सराहना की
इस खबर की जानकारी के बाद सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा, यह केस इस बात का प्रमाण है कि जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत अब हाई लेवल पर मां की देखभाल भी संभव हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसी जटिल डिलीवरी जो पहले सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में संभव थी। वह अब सरकारी अस्पतालों में भी फ्री में हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें