Advertisment

Indore News: दशहरा पर सोनम का नहीं जलेगा पुतला, मां पहुंची हाईकोर्ट, कोर्ट ने शूर्पणखा दहन पर लगाई रोक

Indore Sonam Raghuwanshi: इंदौर में दशहरे पर राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के पुतले नहीं जलेंगे। सोनम की मां संगीता रघुवंशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Sonam Raghuwanshi

Indore Sonam Raghuwanshi

हाइलाइट्स

  • इंदौर हाईकोर्ट ने लगाई शूर्पणखा दहन पर रोक
  •  सोनम की मां ने कोर्ट में लगाई याचिका
  • सोनम के भाई ने कलेक्टर से की शिकायत
Advertisment

Indore Sonam Raghuwanshi: इंदौर में दशहरे पर राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के पुतले नहीं जलेंगे। सोनम की मां संगीता रघुवंशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

दशहरा पर्व पर अनोखा विवाद चर्चा में

इंदौर में इस बार दशहरे का पर्व एक अनोखे विवाद के साथ चर्चा में है। शहर में हर साल दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के साथ-साथ कुछ स्थानीय अपराधियों के पुतले जलाने की परंपरा रही है। इस बार इस सूची में सोनम, मुस्कान सहित 11 महिला अपराधियों के पुतले जलाने की योजना थी। लेकिन, सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने इस कार्यक्रम के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर रोक लगा दी।

publive-image

आयोजकों ने इसलिए लिया फैसला

यह मामला तब शुरू हुआ जब इंदौर में दशहरा समारोह के आयोजकों ने फैसला किया कि इस बार रावण दहन के साथ-साथ कुछ कुख्यात अपराधियों के पुतले भी जलाए जाएंगे। इनमें सोनम, मुस्कान का नाम भी शामिल था। जिसे स्थानीय लोग एक अपराधी के रूप में जानते हैं।

Advertisment

सोनम की मां पहुंची हाईकोर्ट

आयोजकों ने इसे समाज में बुराई के खिलाफ एक प्रतीकात्मक कदम बताया, लेकिन सोनम की मां संगीता रघुवंशी को यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने इसे अपनी बेटी और परिवार की प्रतिष्ठा पर हमला माना और इस कार्यक्रम को रद्द करने के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की।

गोविंद ने की कलेक्टर से शिकायत

इसी मामले में सोनम रघुवंशी के परिवार, खासतौर पर उसके भाई गोविंद ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा से बुधवार को शिकायत करते हुए आयोजन रोकने की मांग की है। जिस पर दशहरा आयोजन संस्था का कहना है कि यह किसी महिला का अपमान नहीं है। दूसरी तरफ रघुवंशी समाज ने सार्वजनिक मंचों पर बुराई को दर्शाने के लिए 'रघुवंशी' नाम के प्रयोग पर ऐतराज किया है।

सोनम का भाई बोला-आयोजन कानून के खिलाफ

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि सोनम पर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। उसे दोषी नहीं ठहराया गया है। ऐसे में उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से पुतले में लगाना गलत है। यह मानसिक उत्पीड़न जैसा है। गोविंद ने यह भी कहा कि यह आयोजन नियम-कानून के खिलाफ है। इससे सोनम की छवि को बिना वजह खराब किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal: पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, 9 अक्टूबर को पचमढ़ी आएंगे राहुल गांधी

सोनम के भाई ने बदला रुख

यहां बता दें, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद शुरू में गोविंद ने राजा के परिवार से खूब सहानुभूति जताई थी। यहां तक कि राजा की मां से मिलकर रोते हुए माफी भी मांगी थी। कहा था कि वह अपनी बहन को सजा दिलवाने में मदद करेगा। हालांकि, अब गोविंद का रुख बदल गया है। अब वह शिलॉन्ग कोर्ट में सोनम की जमानत की कोशिश कर रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

MP News: छतरपुर में आर्केस्ट्रा में डांसरों पर पैसा उड़ाते दिखे पुलिस वाले, साथ में थिरकते और सिगरेट का कश लगाते Video

CG Police Viral Video

MP Police Viral Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से पुलिसकर्मियों का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में दो खाकीधारी महिला डांसरों संग ठुमकते और पैसे उड़ाते नजर आए। पैसे उड़ाने से लेकर सिगरेट के कश लगाने तक, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के चितहरी गांव में एक लोकल ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का है, जहां पुलिस चौकी पठा में तैनात आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी और प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार स्पॉटलाइट में आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

Indore High Court order Indore Sonam Raghuwanshi Sonam Raghuvanshi effigy burning Shurpanakha burning stopped Indore HC stay order Sonam Raghuwanshi effigy Dussehra putla dahan news HC stay on effigy burning Indore court latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें