Advertisment

Indore GST Raid: ड्रायफ्रूट्स कारोबारियों की 8 फर्म्स सील, कई ठिकानों पर सर्चिंग

Indore GST Raid 8 dryfruits firms seal: इंदौर में स्टेट जीएसटी ने कई बड़े ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों के ठिकानों पर सर्चिंग की। छापेमारी सियागंज, धार रोड, मारोठियां और अन्य जगहों पर की गई है।

author-image
BP Shrivastava
Indore GST Raid

Indore GST Raid

हाइलाइट्स

  • इंदौर में स्टेट GST की सर्चिंग
  • 8 ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों की दुकानें सील
  • GST चोरी की आशंका, बुधवार को भी होगी कार्रवाई
Advertisment

Indore GST Raid: इंदौर में स्टेट जीएसटी ने मंगलवार,16 सितंबर की शाम को कई बड़े ड्रायफ्रूट्स व्यापारियों के ठिकानों पर सर्चिंग की। छापेमारी सियागंज, धार रोड, मारोठियां और अन्य जगहों पर की गई है। विभाग को यहां बड़े पैमाने पर टैक्स और कई गड़बड़ियों की जानकारी मिली है। इसके अलावा, टीम ने सियागंज की 6, मारोठिया की 2 और धार रोड के एक व्यापारी की 8 फर्मों को सील कर दिया है। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कोई गड़बड़ी न हो। व्यापारियों में कई ड्रायफ्रूट्स इम्पोर्टर और कुछ किराना व्यापारी शामिल हैं।

इनका गड़बड़ी करने वाली फर्म्स से लेन-देन

विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देश की बड़ी फर्म जिसने कई गड़बड़ियां की हैं, उससे इन कारोबारियों का लेन-देन हुआ है। इसमें करोड़ों की GST चोरी भी संभव है। बुधवार, 17 सितंबर को भी यह सर्चिंग जारी रहेगी। अचानक एक साथ छापामार कार्रवाई के बाद इन बाजारों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। इस मामले में जल्द ही टैक्स चोरी का बड़ा आंकड़ा सामने आ सकता है।

सीएम की विजिट, उधर GST टीमें  की सर्चिंग 

मंगलवार, दोपहर को जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्रक हादसे को लेकर इंदौर पहुंचे थे तभी दूसरी ओर GST के अफसरों के साथ अलग-अलग टीमों ने सियागंज में पहुंचकर और छानबीन शुरू की जिससे वहां हड़कंप मच गया।

Advertisment

दरअसल, मध्य भारत के सबसे बड़े व्यापारिक सियागंज बाजार में सुबह 11-12 बजे के करीब कामकाज शुरू होता है। देर शाम के बाद रात को माल लोडिंग-अपलोडिंग शुरू होती है। इसके चलते विभाग ने दिन में यहां कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे हैं।

ये भी पढ़ें: RGPV Student Maarpeet: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट से मारपीट, NSUI महासचिव पियूष पवार पर आरोप

इन पर हुई छापे मार कार्रवाई

मां इम्पेक्स (बादाम इम्पोर्टर), रॉकी काजू, अजय रॉकी, सुनील ड्रायफ्रूट, डीएस ट्रेडर्स (खारक इम्पोर्टर), महेश ट्रेडर्स, हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी, महाकाल ट्रे़डिंग कंपनी (बादाम इम्पोर्टर) सहित कई बड़े कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई की गई।

Advertisment

Sabalgarh SDM Controversy: सबलगढ़ SDM अरविंद को कलेक्टर ने हटाया, युवती से अश्लील बातें और झूठे केस की धमकी देने का आरोप

Sabalgarh SDM Controversy

Sabalgarh SDM Controversy: मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर को युवती से फोन पर गाली-गलौज के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मंगलवार,16 सितंबर को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की शिकायत की थी। फिलहाल मामला गर्माया हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore GST raid dry fruits traders tax evasion Siyaganj market raid MP GST search operation Mahakal Trading Maa Impex almonds
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें