Advertisment

Indore News: इंदौर के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा का आगाज, स्मार्टफोन से फ्री में सीखेंगे कोडिंग और ऐप डेवलपमेंट

Free Coding Course For Indore Students: इंदौर के छात्र सीखेंगे फ्री कोडिंग और ऐप डेवलपमेंट, स्मार्टफोन से मिलेगा डिजिटल शिक्षा का लाभ Indore Students to Learn Free Coding and App Development via Smartphone, Digital Education Boost for Govt Schools

author-image
Ashi sharma
Free Coding Course For Indore Students

Free Coding Course For Indore Students

Free Coding Course For Indore Students: इंदौर जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स अपने स्मार्टफोन के ज़रिए फ्री में कोडिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट जैसी तकनीकें सीख सकेंगे। यह शानदार पहल IIT-दिल्ली के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित कोड-योगी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई है।

Advertisment

घर बैठे फ्री में टेक्नोलॉजी की पढ़ाई

इंदौर जिला पंचायत के CEO सिद्धार्थ जैन के अनुसार इस योजना के तहत छात्रों को बिल्कुल मुफ्त में तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। सिर्फ एक स्मार्टफोन के जरिए स्टूडेंट्स घर बैठे हिंदी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीख सकेंगे। यह कोर्स स्व-गति आधारित (Self-paced) होगा यानी छात्र अपनी सुविधा के अनुसार इसे पूरा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया, हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद, अंकित सोनी होंगे नए एसपी

कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

इस कोर्स को आधुनिक तकनीकों और AI-सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है ताकि छात्र भविष्य की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार कर सकें।

Advertisment

इसमें शामिल होंगे:

  • कोडिंग की बेसिक से एडवांस तक की जानकारी

  • वेबसाइट डिजाइनिंग

  • मोबाइल ऐप डेवलपमेंट

  • AI और डिजिटल टूल्स की समझ

सिर्फ स्मार्टफोन से होगी पढ़ाई, गांव के बच्चों को भी मिलेगा फायदा

इस पहल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिर्फ स्मार्टफोन से पढ़ाई संभव होगी, जिससे ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी डिजिटल शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। इसके जरिए छात्रों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा और वे तकनीकी क्षेत्र में करियर बना सकेंगे।

प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा सर्टिफिकेट और करियर गाइडेंस

जिन छात्रों का प्रदर्शन कोर्स के दौरान उत्कृष्ट रहेगा, उन्हें प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) भी मिलेगा। साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर से जुड़ी गाइडेंस भी दी जाएगी, जिससे वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें।

Advertisment

जिले के 1600 स्कूलों में लागू होगी योजना

इस योजना से इंदौर जिले के करीब 1600 सरकारी स्कूलों के लाखों छात्र लाभान्वित होंगे। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्यक्रम को सक्रिय रूप से लागू करें और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसमें जोड़ें।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी की मार, खजुराहो सबसे गर्म, शहडोल में सबसे ठंडी रात

Indore students coding free coding course smartphone learning program mobile app development course website designing course tech education for govt schools digital India education Indore education news coding foundation course
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें