Advertisment

Indore Gondia Bangalore Flight: इंदौर-बेंगलुरु और इंदौर-गोंदिया सीधी फ्लाइट 16 सितंबर से, 5 कैटेगरी में बुकिंग शुरू

Indore Gondia Bangalore Flight: स्टार एयर 16 सितंबर से इंदौर से गोंदिया और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। सप्ताह में तीन दिन उड़ानें मिलेंगी। जानें पूरा शेड्यूल और टाइमिंग।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gondia Bangalore Flight

Indore Gondia Bangalore Flight

हाइलाइट्स

  • इंदौर से बेंगलुरु और गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट
  • स्टार एयर 16 सितंबर से शुरू कर रहा ये दो फ्लाइट
  • स्टार एयर 2 साल पहले भी दो फ्लाइट्स चला चुकी है
Advertisment

Indore Gondia Bangalore Flight: इंदौर से अब बेंगलुरु और गाोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। दोनों ही फ्लाइट 16 सितंबर से शुरू होंगी। इन फ्लाइट्स का संचालन स्टार एयर (Stare Air) द्वारा किया जाएगा। स्टार एयर इंदौर एयरपोर्ट से एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स का संचालन इन दो फ्लाइट्स के साथ शुरू करने जा रही है। इंदौर से गोंदिया (महाराष्ट्र) की उड़ान के लिए उसने मंजूरी ले ली है। स्टार एयर कंपनी 2 साल पहले इंदौर से किशनगढ़ और बेलागावी की फ्लाइट्स का संचालन कर चुकी है।

बेंगलुरु-महाराष्ट्र जाने वालों को मिलेगी कनेक्टिविटी

ट्रैवल एजेंट्स ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रेसीडेंट हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि इंदौर से स्टार एयर बेंगलुरु और गोंदिया के लिए फ्लाइट्स का फिर संचालन शुरू करने जा रही है। यह इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। इससे इंदौर से बेंगलुरु और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को एक और कनेक्टिविटी का साधन मिलेगा। कंपनी ने इससे पहले मार्च अंत से लागू हुए समर शेड्यूल में भी इंदौर से गोंदिया और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव दिया था।

हफ्ते में 3 दिन संचालन

स्टार एयर कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इंदौर से बेंगलुरु और इंदौर से गोंदिया के लिए हफ्ते में तीन फ्लाइट का संचालन करेगी। दोनों ही फ्लाइट्स का संचालन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा।

Advertisment

यह रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

इंदौर से बेंगलुरु

  • फ्लाइट नंबर S5 204 बेंगलुरु से 2.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 4.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएगी।
  • फ्लाइट नंबर S5 205 इंदौर एयरपोर्ट से 7.50 बजे उड़ान भरकर रात 9.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

इंदौर से गोंदिया

  • फ्लाइट नंबर S5 460 इंदौर से 5 बजे उड़ान भरकर शाम लगभग 6 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
  • फ्लाइट नंबर S5 459 गोंदिया से 6.25 बजे उड़ान भरकर रात 7.20 बजे इंदौर आएगी।

Indore Airport Flights indore bangalore flight Indore Gondia Flight Star Air Indore Flights Indore Flight Schedule 2025 Indore to Maharashtra Flight Indore Bangalore Flight Timing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें