Advertisment

सोने में मामूली गिरावट, चांदी में तेजी: इंदौर-उज्जैन में सराफा बाजार के ताजा भाव

Indore Gold Rate: इंदौर और उज्जैन के सराफा बाजार में 10 मई को सोने की कीमत में मामूली गिरावट और चांदी में तेजी दर्ज की गई। जानिए ताजा भाव और वैश्विक प्रभाव।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Rate

हाइलाइट्स

  • इंदौर में सोने में 50 रुपए की गिरावट 
  • चांदी में 300 रुपए की तेजी रही
  • इंदौर-उज्जैन में सोने-चांदी के रेट में मामूली अंतर 
Advertisment

Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में शनिवार,10 मई को सोने और चांदी के रेट्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। सोना केडबरी 50 रुपए घटकर 97,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी चौरसा 300 रुपए की बढ़त के साथ 97,400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इंदौर-उज्जैन में सोने-चांदी के भाव में मामूली अंतर रहा।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर चांदी का वायदा 12 सेंट बढ़कर 32.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोने का वायदा 5 डॉलर घटकर 3,325 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता से बाजार में उम्मीद जगी है। ज्वेलर्स का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच टैरिफ समझौता होता है, तो बुलियन मार्केट में गिरावट आ सकती है। हालांकि, भारत-पाक तनाव के चलते बड़ी गिरावट की संभावना कम है।

इंदौर-उज्जैन में सोने के भाव

  • इंदौर में 22 कैरेट सोना: ₹90,800 प्रति 10 ग्राम

  • चांदी टंच: ₹97,500 प्रति किलो

  • चांदी सिक्का: ₹1,110 प्रति नग

  • उज्जैन में सोना केडबरी: ₹97,900 प्रति 10 ग्राम

  • चांदी पाट: ₹97,600 प्रति किलो

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव, अब सीमित संख्या में होंगे भस्म आरती दर्शन, नई गाइडलाइन तैयार

ज्वेलर्स के अनुसार, भारत-पाक तनाव के चलते बुलियन मार्केट में बड़ी गिरावट की संभावना कम है, लेकिन अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौता होने पर दबाव बढ़ सकता है।

MP में मानसून जून के दूसरे हफ्ते में देगा दस्तक: भोपाल में इस बार 6 दिन पहले आएगा मानसून, प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट

Advertisment

Monsoon Entry MP

Monsoon Entry MP: मध्यप्रदेश में मानसून इस बार 12 जून के आसपास दस्तक दे सकता है। केरल में मानसून के 26-27 मई को एंट्री की संभावना के बाद यह अनुमान लगाया गया है कि प्रदेश में मानसून 15 दिन बाद यानी 11-12 जून को प्रदेश में आएगा। इसके दो-तीन दिन बाद यानी 15 जून के आसपास भोपाल में पहुंच जाएगा। इसके अलावा भोपाल का प्री मानसून कोटा पूरा हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore bullion market Silver Rate todays gold rate mp gold rate indore gold rate Ujjain gold silver Gold Silver Rate Today Indore 10 May Gold Price price of gold and silver
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें