Advertisment

Indore Gold Rate: इंदौर में सोना 400 रुपए बढ़कर 96400, चांदी 300 के उछाल के साथ 97600 रुपए किलो

Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर 96400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 300 रुपए बढ़कर 97600 रुपए प्रति किलो हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में वायदा दरों में तेजी के कारण कीमतें बढ़ीं।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Rate

Indore Gold Rate

Indore Gold Rate: इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर 96400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत 300 रुपए उछाल के साथ 97600 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।

Advertisment

बाजार में दोनों कीमती धातुओं की मांग कम है। सिर्फ शादी वाले घरों से ही पूछताछ हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता ने कीमतों को समर्थन दिया है। कॉमेक्स पर सोने का वायदा 15 डॉलर बढ़कर 3311 डॉलर प्रति औंस हो गया है। चांदी का वायदा 25 सेंट की बढ़त के साथ 33.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

छोटे निवेशक मौजूदा कीमतों पर खरीदारी से बच रहे हैं। अमेरिकी व्यापार और वित्तीय स्थिति में अनिश्चितता के चलते बुलियन मजबूत बना हुआ है। बाजार की नजर अमेरिकी व्यापार सौदों और ट्रम्प द्वारा समर्थित कर कटौती विधेयक पर है।

इंदौर का स्थानीय रेट अपडेट (22 कैरेट)

धातुभाव
सोना (22 कैरेट)₹90,000 / 10 ग्राम
सोना RTGS₹98,300 / 10 ग्राम
चांदी RTGS₹98,700 / किलो
चांदी टंच₹97,700 / किलो
चांदी सिक्का₹1,110 / नग
Advertisment

उज्जैन में सोना-चांदी के रेट

धातुभाव
सोना केडबरी₹96,500 / 10 ग्राम
सोना रवा₹96,540 / 10 ग्राम
चांदी पाट₹97,900 / किलो
चांदी टंच₹97,800 / किलो

यह भी जानें

  • विषेशज्ञों की सलाह कि छोटे निवेशक फिलहाल निवेश से बच रहे हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितता के कारण बुलियन में स्थिरता बनी रहेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: भोपाल-इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, मानसून 10 जून के बाद ही आएगा

MP Weater Heavy Rain Alert

MP Weater Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मई महीने में इस बार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर, नीमच सहित 35 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर, सतना, रीवा, समेत 15 जिलों में मौसम साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी और उमस भरी गर्मी पड़ेगी। 31 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore bullion market Gold Price Today mp gold rate indore gold rate Silver rate Indore Gold Silver Price May 2025 Gold Silver Price Indore Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें