Indore Sarafa Market Gold-Silver Rate: इंदौर सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई। सोना नकद में पहली बार 88,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को छू गया, जबकि आरटीजीएस में यह 88,200 रुपए तक पहुंच गया।
चांदी की कीमतें भी बढ़कर 97,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गईं। इस तेजी का प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति है, जिसके तहत अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ की नई गाइडलाइन लागू होगी।
वैश्विक बाजार में भी तेजी
वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। कॉमेक्स में सोना वायदा 2,934 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि चांदी 33.24 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छूने के बाद 31.62 से 33.24 डॉलर के दायरे में कारोबार करती रही।
उज्जैन में भी सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी
उज्जैन में भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। सोना केडबरी 88,100 रुपए और चांदी 97,500 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, ऊंची कीमतों के कारण बाजार में ग्राहकी बेहद सुस्त रही।
केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा को 28 फरवरी 2025 से आगे नहीं बढ़ाएगी। सरकार ने दिसंबर 2023 में शुल्क मुक्त आयात की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब इस पर रोक लगाने का निर्णय उच्च स्तरीय मंत्री समिति की बैठक में लिया जाएगा।
दलहन और तेल के भाव
- चना कांटा: 6,200 रुपए प्रति क्विंटल
- तुवर दाल: 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी
- सोयाबीन तेल: 1,290-1,295 रुपए प्रति दस किलो
- मूंगफली तेल: 1,410-1,430 रुपए प्रति दस किलो
चावल के भाव
- बासमती (921): 10,500-11,500 रुपए प्रति क्विंटल
- पोहा: 4,500-5,100 रुपए प्रति क्विंटल
नारियल के भाव में तेजी
नारियल में लोकल और बाहरी मांग का दबाव जोरदार रहने और आवक कम होने के कारण भाव में तेजी देखी गई। नारियल 120 भरती 2,600-2,650 रुपए प्रति बोरी, जबकि खोपरा गोला बाक्स में 160-200 रुपए प्रति किलो रहा।
मसाले और सूखे मेवे के भाव
- कालीमिर्च: 675-680 रुपए प्रति किलो
- काजू: 800-950 रुपए प्रति किलो
- बादाम: 685-900 रुपए प्रति किलो
- किशमिश: 320-550 रुपए प्रति किलो
शकर के भाव
शकर के घटते दामों में रुकावट आई है। शकर नीचे में 4,060 रुपए और ऊपर में 4,140 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई।
फलाहारी वस्तुओं के भाव
- साबूदाना: 5,940-6,070 रुपए प्रति 500 ग्राम
- सिंघाड़ा: 150-170 रुपए प्रति किलो
मसाले के भाव
- लौंग: 765-810 रुपए प्रति किलो
- दालचीनी: 250-265 रुपए प्रति किलो
- जायफल: 750-820 रुपए प्रति किलो
यह भी पढ़ें-
MP High Court Fee Hike Case: फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों पर हाईकोर्ट की लगाम, लौटानी होगी राशि