Advertisment

Indore Gold Silver Rate: महाशिवरात्रि से पहले बदले सोना-चांदी के दाम, इंदौर में इस दाम में बिक रहा गोल्ड, चेक करें रेट

Indore Gold Silver Price: इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Gold Silver Rate: महाशिवरात्रि से पहले बदले सोना-चांदी के दाम, इंदौर में इस दाम में बिक रहा गोल्ड, चेक करें रेट

Indore Gold Silver Price: इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोना केडबरी 600 रुपए की गिरावट के साथ 88,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी चौरसा भी 300 रुपए घटकर 97,400 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में कमजोरी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 27 डॉलर गिरकर 2,930 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी वायदा 8 सेंट घटकर 32.92 डॉलर प्रति औंस रहा।

कीमतों में गिरावट के कारण

कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताएं हैं। खुदरा बिक्री के कमजोर आंकड़े और वॉलमार्ट के अपेक्षा से कम मार्गदर्शन ने बाजार को प्रभावित किया है। डॉलर में गिरावट के बावजूद फेडरल रिजर्व के उच्च ब्याज दरों के रुख ने सोने-चांदी की कीमतों को नीचे खींच लिया।

उज्जैन में सोने-चांदी के भाव

उज्जैन में सोना केडबरी 88,200 रुपए और सोना रवा 88,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी पाट 97,700 रुपए और चांदी टंच 97,600 रुपए प्रति किलो रही। चांदी का सिक्का 1,000 रुपए प्रति नग है।

Advertisment

publive-image

चने के दामों में गिरावट

इंदौर में चने के दाम में गिरावट जारी है। चना कांटा 150-200 रुपए कमजोर होकर 5,800-5,850 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। पिछले 2 दिनों में चना कांटा 300-350 रुपए तक टूट गया है। नई फसल की आवक के कारण अगले महीने मध्यप्रदेश और राजस्थान की मंडियों में चने के दामों में और गिरावट देखी जा सकती है।

दालों के दाम

  • चना दाल: 7,600-7,700 रुपए (मीडियम), 8,000-8,100 रुपए (बेस्ट)
  • मसूर दाल: 7,400-7,500 रुपए (बेस्ट 7,600-7,700)
  • मूंग दाल: 9,400-9,500 रुपए (बेस्ट 9,600-9,700)
  • तुवर दाल: 9,100-9,200 रुपए (मीडियम), 11,100-11,200 रुपए (बेस्ट)
  • उड़द दाल: 8,700-8,900 रुपए (बेस्ट 9,000-9,300)

चावल के भाव

इंदौर मंडी में चावल के भाव

  • बासमती (921): 10,500-11,500 रुपए
  • तिबार: 9,000-10,000 रुपए
  • बासमती दुबार पोनिया: 8,000-8,500 रुपए
  • मिनी दुबार: 7,000-7,500 रुपए
  • मोगरा: 4,500-6,500 रुपए
  • परमल: 3,400-3,500 रुपए
Advertisment

publive-image

सोया तेल और सरसों तेल में मजबूती

त्योहारों के मौसम को देखते हुए सोया तेल और सरसों तेल की मांग बढ़ी है। सोयाबीन तेल 10 रुपए बढ़कर 1,320-1,325 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया।

फलों की आवक बढ़ी

इंदौर की देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी मंडी और चोइथराम मंडी में गर्मी से राहत देने वाले फलों की आवक तेज हो गई है। संतरे की आवक 12-15 टन प्रतिदिन हो रही है, जो 30-70 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। अंगूर की आवक 20-25 टन प्रतिदिन हो रही है, जो 70-150 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश में लुढ़का तापमान, दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंडी, अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट

Advertisment

23‌ फरवरी को भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां से जाएंगे आप

Indore Gold Price Indore Silver Price silver rates in indore gold price in indore Rice prices in Indore Mustard oil rates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें