हाइलाइट्स
- इंदौर में सोने रेट स्थिर
- चांदी में 100 की तेजी
- वैवाहिक सीजन में ग्राहकी कमजोर
Indore Gold Rate: इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 17 मई को सोने के भाव स्थिर रहे। सोना केडबरी 95,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता रहा। वैवाहिक सीजन के बावजूद ग्राहकी कमजोर रही, हालांकि हल्की-फुल्की खरीददारी देखी गई।
वहीं चांदी चौरसा 100 रुपए चढ़कर 96,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। ग्रामीण इलाकों से बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति के कारण चांदी में मजबूती देखने को मिली है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का वायदा 3,199 डॉलर और चांदी का वायदा 32.27 डॉलर प्रति औंस पर खत्म हुआ। शुक्रवार को विदेशी बाजार बंद होने के बाद मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को ए-3 से घटाकर एए-1 कर दिया। यह अमेरिका की रेटिंग में पहली बार कमी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस रेटिंग में कमी से शेयर बाजार पर असर पड़ेगा और सोने को मजबूती मिल सकती है। इसका प्रभाव अगले हफ्ते के कारोबार में देखा जा सकता है।
इंदौर में सोना-चांदी के रेट
इंदौर में सोना 22 कैरेट 87,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी आरटीजीएस 96,700 रुपये और चांदी सिक्का 1,105 रुपये प्रति नग बिका।
उज्जैन में सोना-चांदी के भाव
उज्जैन में सोना केडबरी 95,200 रुपये और चांदी पाट 96,800 रुपये प्रति किलो के भाव पर रहा।
भाेपाल में सोना के भाव
भोपाल में 22 कैरेट सोना 8722.70 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना 9515.70 रुपए प्रति ग्राम।