Advertisment

Indore Gold Rate: इंदौर में सोना स्थिर, चांदी में मामूली मजबूती, मूडीज की रेटिंग कटौती से बाजार पर असर

Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में सोना 95,100 पर स्थिर, चांदी में 100 रुपए की तेजी। मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती से अगले सप्ताह बाजार में हलचल संभव। indore-gold-silver-price-rate-update-18-may-2025 mp-hindi-news bps

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Rate

Indore Gold Rate

हाइलाइट्स

  • इंदौर में सोने रेट स्थिर
  • चांदी में 100 की तेजी
  • वैवाहिक सीजन में ग्राहकी कमजोर
Advertisment

Indore Gold Rate: इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 17 मई को सोने के भाव स्थिर रहे। सोना केडबरी 95,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता रहा। वैवाहिक सीजन के बावजूद ग्राहकी कमजोर रही, हालांकि हल्की-फुल्की खरीददारी देखी गई।

वहीं चांदी चौरसा 100 रुपए चढ़कर 96,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। ग्रामीण इलाकों से बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति के कारण चांदी में मजबूती देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने का वायदा 3,199 डॉलर और चांदी का वायदा 32.27 डॉलर प्रति औंस पर खत्म हुआ। शुक्रवार को विदेशी बाजार बंद होने के बाद मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को ए-3 से घटाकर एए-1 कर दिया। यह अमेरिका की रेटिंग में पहली बार कमी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस रेटिंग में कमी से शेयर बाजार पर असर पड़ेगा और सोने को मजबूती मिल सकती है। इसका प्रभाव अगले हफ्ते के कारोबार में देखा जा सकता है।

Advertisment

इंदौर में सोना-चांदी के रेट

इंदौर में सोना 22 कैरेट 87,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी आरटीजीएस 96,700 रुपये और चांदी सिक्का 1,105 रुपये प्रति नग बिका।

उज्जैन में सोना-चांदी के भाव

उज्जैन में सोना केडबरी 95,200 रुपये और चांदी पाट 96,800 रुपये प्रति किलो के भाव पर रहा।

भाेपाल में सोना के भाव

भोपाल में 22 कैरेट सोना  8722.70 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना  9515.70 रुपए प्रति ग्राम।

Advertisment
Indore bullion market gold price Silver Price Gold Price Indore indore gold rate Silver Rate MP Moody's Credit Rating US Credit Rating Cut Comex Gold Silver Wedding Season Market Bullion Market Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें