Advertisment

इंदौर में सोने-चांदी में मामूली गिरावट: सोने में 400 रुपए और चांदी में 500 रुपए की कमी आई

Indore Gold Rate: इंदौर में सोने और चांदी के दामों में गिरावट, सोना 95,800 रुपए और चांदी 97,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंची। गहनों की मांग घटी, निवेशक सतर्क।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Rate

Indore Gold Rate

Indore Gold Rate: इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें कम हुई हैं। सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 95,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत 500 रुपए की कमी के साथ 97,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। बाजार में गहनों की मांग काफी कम है, सिर्फ शादी वाले घरों से ही खरीदारी हो रही है। ग्राहक हल्के वजन के गहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Advertisment

टैरिफ में स्थिरता और ट्रंप की मध्य पूर्व यात्रा के दौरान सीरिया से प्रतिबंध हटने से बाजार में एक अच्छा माहौल बन रहा है। ऊंचे दामों पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने और बड़े निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण कीमतों में गिरावट आई है। कॉमेक्स में सोने का वायदा 3,232 डॉलर से बढ़कर 3,256 डॉलर और फिर घटकर 3,221 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 32.80 डॉलर से बढ़कर 32.97 डॉलर और फिर घटकर 32.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत 88,250 रुपये प्रति दस ग्राम रही। चांदी की आरटीजीएस कीमत 97,800 रुपये और चांदी टंच 97,600 रुपये प्रति किलो रही। चांदी का सिक्का 1,110 रुपये प्रति नग बिका। उज्जैन में सोने की केडबरी कीमत 95,900 रुपये और चांदी की पाट 97,800 रुपये प्रति किलो रही।

इंदौर सोना- चांदी भाव

  • सोना 22 कैरेट: ₹88,250 / 10 ग्राम

  • चांदी RTGS: ₹97,800 / किलो

  • चांदी टंच: ₹97,600 / किलो

  • चांदी सिक्का: ₹1,110 / नग

Advertisment

उज्जैन सोना-चांदी रेट

  • सोना केडबरी: ₹95,900 / 10 ग्राम

  • चांदी पाट: ₹97,800 / किलो

खबर अपडेट हो रही है...

Indore bullion market Silver Price todays gold rate Gold Price Indore Indore Gold Rate 15 May 2025 gold 22 carat rate jewelry demand decrease silver coin rate Ujjain gold silver rate Comex gold price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें