Indore Gold Rate: इंदौर के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें कम हुई हैं। सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 95,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत 500 रुपए की कमी के साथ 97,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। बाजार में गहनों की मांग काफी कम है, सिर्फ शादी वाले घरों से ही खरीदारी हो रही है। ग्राहक हल्के वजन के गहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
टैरिफ में स्थिरता और ट्रंप की मध्य पूर्व यात्रा के दौरान सीरिया से प्रतिबंध हटने से बाजार में एक अच्छा माहौल बन रहा है। ऊंचे दामों पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने और बड़े निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण कीमतों में गिरावट आई है। कॉमेक्स में सोने का वायदा 3,232 डॉलर से बढ़कर 3,256 डॉलर और फिर घटकर 3,221 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 32.80 डॉलर से बढ़कर 32.97 डॉलर और फिर घटकर 32.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
इंदौर में 22 कैरेट सोने की कीमत 88,250 रुपये प्रति दस ग्राम रही। चांदी की आरटीजीएस कीमत 97,800 रुपये और चांदी टंच 97,600 रुपये प्रति किलो रही। चांदी का सिक्का 1,110 रुपये प्रति नग बिका। उज्जैन में सोने की केडबरी कीमत 95,900 रुपये और चांदी की पाट 97,800 रुपये प्रति किलो रही।
इंदौर सोना- चांदी भाव
-
सोना 22 कैरेट: ₹88,250 / 10 ग्राम
-
चांदी RTGS: ₹97,800 / किलो
-
चांदी टंच: ₹97,600 / किलो
-
चांदी सिक्का: ₹1,110 / नग
उज्जैन सोना-चांदी रेट
-
सोना केडबरी: ₹95,900 / 10 ग्राम
-
चांदी पाट: ₹97,800 / किलो
खबर अपडेट हो रही है…