Advertisment

सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट: निवेशकों में घबराहट, इंदौर में सोना 2550 रुपए और चांदी में 1600 रुपए सस्ती

Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोना 2,550 रुपए और चांदी 1,600 रुपए सस्ती हुई। वैश्विक समझौतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते कीमतों में भारी गिरावट।

author-image
BP Shrivastava
Indore Gold Rate

Indore Gold Rate

हाइलाइट्स

  • सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
  • इंदौर में सोने में 2250 रुपए की कमी
  • चांदी में 1600 रुपए की गिरावट
Advertisment

Indore Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। सोना केडबरी 2550 रुपए घटकर 95200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी चौरसा में 1600 रुपए की गिरावट के साथ 95800 रुपए प्रति किलो का भाव रहा।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट आई। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश से किनारा कर लिया। कॉमेक्स पर सोने का वायदा 109 डॉलर गिरकर 3216 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी का वायदा 62 सेंट घटकर 32.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अमेरिका-चीन ने टैरिफ में बदलाव पर सहमति

भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम होने से भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई। जिनेवा में अमेरिका और चीन के बीच चर्चा में 90 दिनों के लिए टैरिफ में बदलाव पर सहमति बनी। चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को 125% से घटाकर 10% कर दिया, जबकि अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ को 145% से घटाकर 30% कर दिया।

Advertisment

इंदौर में सोने-चांदी की नई कीमतें 

धातुसोमवार का भावगिरावट
सोना (केडबरी)₹95,200 प्रति 10 ग्राम₹2,550
चांदी (चौरसा)₹95,800 प्रति किलो₹1,600
सोना (22 कैरेट)₹87,450 प्रति 10 ग्राम
चांदी सिक्का₹1,105 प्रति नग

ग्लोबल मार्केट का असर

  • कॉमेक्स पर सोना वायदा 109 डॉलर गिरकर $3216/ounce पर।

  • चांदी वायदा 62 सेंट गिरकर $32.10/ounce पर आ गई।

ये भी पढ़ें: MP में 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: ग्वालियर का तापमान 40 डिग्री पार, भोपाल में तेज हवाओं के साथ दिन की शुरुआत

Advertisment

उज्जैन सराफा मार्केट 

धातुउज्जैन का भाव
सोना (केडबरी)₹95,300 प्रति 10 ग्राम
चांदी (पाट)

MP पेंशनर्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: सरकार 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे, इन्हें भी मिलेगा फायदा

MP Pensioners News

MP Pensioners News: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के पक्ष में हाईकोर्ट जबलपुर ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा, जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों को भी 1 जुलाई और 1 जनवरी की वेतन वृद्धि का फायदा दिया जाए। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि इन पेंशनर्स को 1 मई 2023 से एरियर का भुगतान 7 प्रतिशत ब्याज के साथ 6 हफ्तों में किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे...

mp gold rate Silver rate Indore Indore gold rate 2025 why did gold and silver become cheaper bullion market Indore update MP gold and silver price gold silver price today Indore US China trade effect on gold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें