Advertisment

Indore Goa Flight Reschedule: इंदौर-गोवा एयर इंडिया फ्लाइट तीन बार लेट, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

Indore Goa Air India Flight Delay: इंदौर से गोवा जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान का बार-बार समय बदले जाने पर यात्रियों ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। सुबह से शाम तक उड़ान का समय तीन बार बदला गया, जिससे करीब 180 यात्री परेशान होते रहे।

author-image
sanjay warude
Indore Devi Ahilya Airport

हाइलाइट्स

  • रविवार दोपहर 12.30 बजे उड़ाना थी फ्लाइट
  • तीन बार समय बदलने से 180 यात्री हुए परेशान
  • चौथी बार रात 9.30 बजे उड़ान का समय दिया
Advertisment

Indore Devi Ahilya Airport:  इंदौर (Indore) से गोवा (Goa) जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान का बार-बार समय बदले जाने पर यात्रियों ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। सुबह से शाम तक उड़ान का समय तीन बार बदला गया, जिससे करीब 180 यात्री परेशान होते रहे।

दरअसल, दोपहर 12.20 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट (Flight) पहले समय पर नहीं पहुंच पाई। दोपहर 2 बजे तक यात्रियों को विमान में बैठा दिया गया। उड़ान में देरी और विमान में बैठने के दौरान गर्मी की वजह से यात्री भड़क उठे। यात्रियों के विरोध के बाद एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट (Airport) लाउंज में बैठाया। लेकिन तकनीकी खराबी की जानकारी देकर उन्हें फिर बाहर निकाल लिया गया।

अब रात 9.30 बजे रवाना होने की उम्मीद

फ्लाइट का समय बाद में 4.30 बजे का बताया गया, लेकिन यह उड़ान फिर भी रवाना नहीं हो सकी। फिर एयर इंडिया ने जानकारी दी कि तकनीकी समस्या के चलते फ्लाइट को अब रात 9.30 बजे रवाना किया जाएगा। यात्रियों ने मांग की कि एयरलाइन को वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

Advertisment

यात्रियों ने एयर इंडिया से की मुआवजे की मांग

कई यात्रियों ने बताया कि गोवा में उनके होटल और क्लब की बुकिंग पहले से थी, लेकिन उड़ान में देरी के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। यात्रियों ने एयर इंडिया से मुआवजे की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें: Summer Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा, सुलतानपुर से मुंबई के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

AirIndiaDelay IndoreAirport FlightReschedule GoaTripDelayed PassengerProtest AirTravelIndia TechnicalIssueFlight IndoreToGoa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें