Advertisment

Viral Video: सड़कों पर उड़ता नशा! वायरल हुआ लड़कियों का गांजा पीते वीडियो, इंदौर के सुपर कॉरिडोर का मामला, आप भी देखें

Indore girls smoking ganja video viral: इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर युवतियों का गांजा पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना नशे की बढ़ती लत और प्रशासन की ढिलाई को उजागर करती है।

author-image
Shashank Kumar
Indore girls smoking ganja video viral

Indore girls smoking ganja video viral

Indore girls smoking ganja video viral: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति अब एक चिंताजनक मोड़ पर पहुंच गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज पर खुलेआम गांजा पीते हुए नजर आ रही हैं। 

Advertisment

वीडियो में चिलम जलाते युवक, गांजा फूंकती युवतियां

वायरल हो रहे इस वीडियो (Indore girls smoking) में देखा जा सकता है कि एक युवक चिलम सुलगा रहा है, जबकि युवतियां बारी-बारी से उससे गांजा पीते हुए धुएं के छल्ले बनाती नजर आती हैं। युवतियों के चेहरे पर कोई डर या हिचक नहीं दिखती, बल्कि वे पूरी बिंदास अंदाज में नशा कर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में रात का समय साफ नजर आता है, जिससे यह भी पता चलता है कि यह सब देर रात के समय किया गया।

सुपर कॉरिडोर बना नशेड़ियों का अड्डा?

जहां एक ओर सुपर कॉरिडोर को इंदौर के विकास का प्रतीक माना जाता है, वहीं दूसरी ओर यह जगह अब नशेड़ियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनती जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कोई पहली बार नहीं है जब यहां इस तरह की गतिविधियां देखी गई हैं। आए दिन युवक-युवतियां यहां देर रात एकत्रित होकर नशे का सेवन करते हैं, और पुलिस की गश्त लगभग न के बराबर होती है।

Advertisment

नशे की गिरफ्त में बेटियां

इस वीडियो (Indore girls smoking) ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया है। खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसमें लड़कियां शामिल हैं, जो पारंपरिक रूप से नशे से दूर मानी जाती थीं। ऐसे में यह घटना समाज में बदलती मानसिकता और बढ़ते नशे के प्रभाव को उजागर करती है और बताती है कि किस तरह बेटियां/लड़कियां नशे की लत में लगातार फंसती जा रही हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इंदौर में नशे की इस बेलगाम रफ्तार पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस योजना तैयार की जाएगी या लड़के/लड़कियों के नशे का ये बिंदास अंदाज जारी रहेगा?

ये भी पढ़ें:  पढ़ाई के लिए लंदन गया युवक बना मेयर: किसान के बेटे की सफलता पर गांव में जश्न, जानें राजकुमार मिश्र की प्रेरणादायक कहानी

धूम्रपान और शराब से प्रजनन क्षमता पर गंभीर असर

डॉक्टरों के अनुसार, धूम्रपान महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर गंभीर असर डालता है। इससे न केवल अंडों की गुणवत्ता में गिरावट आती है, बल्कि हार्मोनल संतुलन भी गड़बड़ा जाता है। यह स्थिति मिसकैरेज की संभावना को बढ़ाती है और गर्भधारण की प्रक्रिया को और कठिन बना देती है। साथ ही, धूम्रपान करने वाली महिलाओं में समय से पहले मीनोपॉज आने का खतरा भी अधिक रहता है।

Advertisment

वहीं, शराब का सेवन भी प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। महिलाओं में यह ओव्यूलेशन, इम्प्लांटेशन और हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करता है, जिससे गर्भधारण में देरी हो सकती है। दूसरी ओर, पुरुषों में अधिक शराब पीने से टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम हो जाता है, जिससे न केवल स्पर्म काउंट घटता है, बल्कि स्पर्म के आकार और उसकी गतिशीलता पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। इन सबका मिलाजुला प्रभाव यह होता है कि दंपती की संतान प्राप्ति की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें:  Sehore News: सीहोर में महिला टीचर ने पाकिस्तानी सेना के पक्ष में की पोस्ट, जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत किया सस्पेंड

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
mp crime news indore viral video Girls Smoking Ganja Indore Drug Abuse Super Corridor News MP Youth Nasha Indore Girls Viral News Ganja Smoking Video Indore Latest Hindi News Indore Drug Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें