Advertisment

Indore Girls Fight Video: बाल खींचे, फिर सड़क पर पटका... बीच चौराहे पर भिड़ीं लड़कियां, हेलमेट को लेकर हुआ जमकर विवाद

Indore Girls Fight video: इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर दो युवतियों में बाल पकड़कर मारपीट और सड़क पर पटखनी का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Girls Fight video

Indore Girls Fight video

हाइलाइट्स

  • इंदौर में दो लड़कियां सड़क पर भिड़ीं
  • बाल खींचे, सड़क पर पटका
  • हेलमेट को लेकर हुआ विवाद
Advertisment

Indore Girls Fight video: सड़क पर दो लड़कियां एक-दूसरे के बाल पकड़ रही हैं, कान मरोड़ रही हैं... फिर अचानक एक लड़की कुश्ती का दांव चलती है और दूसरी को जमीन पर पटखनी दे देती है। पास ही दोनों की गाड़ियां पड़ी हैं, जो जमीन पर गिरी हुई हैं। दोनों की हाथापाई छुड़ाने एक शख्स आता है फिर दूसरा और फिर कई लोग आकर दोनों को छुड़ाने की कोशिश करते नजर आते हैं।

घटना का वीडियो वायरल

यह पूरा एपीसोड मध्यप्रदेश इंदौर स्थित परदेशीपुरा चौराहे का है। मामला सड़क पर शुरू हो गया और यहीं पर खत्म हो गया। इसलिए पुलिस कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि दोंनो में से किसी की भी शिकायत नहीं आई है। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आया है और इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

[caption id="attachment_880195" align="alignnone" width="875"]publive-image इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर दो लड़कियां झगड़ गईं। दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, सड़क पर पटका।[/caption]

Advertisment

हेलमेट मांगने पर हुआ विवाद

दरअसल, दोनों युवतियां अलग-अलग गाड़ियों से पेट्रोल पंप पर पहुंची थीं। एक युवती ने पेट्रोल भरवाने के लिए दूसरी से हेलमेट मांगा। इस पर दोनों की बहस हुई और फिर जमकर मारपीट हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें: MP Leave Rules 2025: मध्यप्रदेश में बदले अवकाश के नियम, एमपी के employees को केंद्र के नियम के समान मिलेगा अवकाश

पुलिस क्या कह रही ?

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि, फिलहाल दोनों युवतियों की तरफ से कोई शिकायत थाने में नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन से लापता अर्चना ने मां से की बात, GRP को मिला सुराग, जल्द पहुंच सकती है पुलिस

Archana Tiwari Missing Case

Madhya Pradesh Katni Archana Tiwari Missing Case Update: इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 12 दिन पहले लापता हुई युवती अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उसकी फैमिली का दावा है कि अर्चना ने उनसे फोन पर बात की है। मां से भी उसकी बात हुई हुई और वह सकुशल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

indore viral video Indore girls fight video Pardesipura square fight girls wrestling on road petrol pump girls clash Indore police statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें