Madhya Pradesh Indore Dewas Girls Conversion Case Update: इंदौर प्रेस क्लब में गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ लड़के-लड़कियों की हिंदू संगठनों ने पिटाई कर दी। धर्मांतरण की आशंका पर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। पुलिस को बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करना पड़ा। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक के चेहरे पर कालिख पोत दी।
इंदौर: बरोठा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, सौरव बनर्जी की पिटाई, हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के लगाए आरोप#Indore #Barotha #pressconference #SouravBanerjee #Hinduorganizations #conversion #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/MXtOmQsd2a
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 24, 2025
बंगाल का युवक चलाता था संदिग्ध ग्रुप
दरअसल, देवास जिले के बरोठा थाना के जंगल में कुछ लड़के-लड़कियों का ग्रुप रह रहा था। धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने चार लड़कों को राउंडअप किया था। युवकों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पश्चिम बंगाल का सौरभ बनर्जी यह ग्रुप संचालित करता था। जिसको लेकर सौरभ बनर्जी गुरुवार को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई।
सौरभ ने कहा धर्मांतरण नहीं हो रहा
धर्मांतरण के आरोपे पर सफाई के लिए बुलाई प्रेस कांफ्रेंस की खबर मिलने पर कुछ हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे। धर्मांतरण की आशंका पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पश्चिम बंगाल के सौरभ बनर्जी ने कहा कि कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा। यदि कोई सबूत हो तो बताए। पुलिस जांच कर रही है। इस पर के हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने सौरभ समेत ग्रुप के युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।
थाने जाने निकले, देवास पुलिस पहुंची
पिटाई के बाद सौरभ बनर्जी आठ साथियों के साथ एक मीडिया कार्यालय पहुंचे। यहां से सभी पुलिस थाने जाने के लिए निकले, लेकिन देवास पुलिस पहुंच गई। पुलिस सौरभ बनर्जी समेत अन्य युवकों को ले जाने लगी, तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे।
यह खबर भी पढ़ें: एमपी से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन: वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान, इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल
हिंदू कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूछा सौरभ बनर्जी कौन है और युवकों पर हमला कर दिया। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक के चेहरे पर कालिख पोत दी। हालांकि, फिर पुलिस ने कार्यकर्ताओं से बचाकर उन्हें कार से देवास लेकर निकले।
मौके से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
बरोठा थाना के जंगल में प्लाईवुड की टपरियां बनाकर लड़के-लड़कियां रह रही थी। जहां पिछले कुछ महीनों से हर वक्त लोगों का आना-जाना चल रहा था। शिकायत पर पिछले दिनों बरोठा थाना से टीआई अजय गुर्जर पुलिस बल और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले थे।
यह खबर भी पढ़ें: Hariyali Amavasya: हरियाली में सबसे ऊपर भोपाल, जो यहां आता है उसका दिल लग जाता है, देखें हरे-भरे शहर की खूबसूरत तस्वीरें
मौके पर नहीं मिला सौरभ बनर्जी
पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया था। जिन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। युवकों से पूछताछ में सामने आया कि पश्चिम बंगाल का सौरभ बनर्जी ग्रुप चलाता रहा था। पुलिस ने सौरभ बनर्जी से संपर्क किया था, लेकिन उसने इंदौर में अपनी मौजूदगी बताई। पुलिस ने डिवाइस तकनीकी जांच करने भेजा।
फंडिंग पर भी जांच कर रही पुलिस
ग्रामीणों को आशंका है कि यहां धर्मांतरण जैसी गतिविधियां चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से यहां हर वक्त भीड़ लगी रहती थी। पुलिस धर्म परिवर्तन समेत जंगल में रहने के मकसद पर जांच कर रही है। यह जांच कर रहे है कि क्या इन्हें फंडिंग भी हो रही थी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Dewas Conversion: घने जंगलों में बनाया ट्री हाऊस: बंगाल के युवक के साथ रह रही थी इंदौर की लड़कियां, धर्मांतरण की आशंका !
Madhya Pradesh Dewas Case: मध्यप्रदेश के देवास जिले के घने जंगल से एक नया मामला सामने आया है। यहां प्लाईवुड की टपरियों में कुछ लड़के और लड़कियों के ग्रुप रह रहे थे। मौके से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…